क्षेत्रीय
03-Sep-2019

1 हाईकोर्ट मुख्यपीठ के विखंडन को लेकर अधिवक्ताओ ने आज अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। जबलपुर स्थित हाईकोर्ट समेत जिला न्यायालय मे किसी भी अधिवक्ता ने पैरवी नही की और अदालती कामकाज़ से खुद को दूर रखा। अधिवक्ताओ के मुताबिक किसी साजिश के चलते आगामी दिनो मे होने वाले राज्य अधिवक्ता परिषद के चुनाव के चलते कुछ अधिवक्ता हाईकोर्ट विखंडन का प्रयास कर रहे है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएषन के सचिव के मुताबिक कोई कितने भी प्रयास कर ले लेकिन विखंडन की प्रक्रिया को पूरा नही होने दिया जाएगा। 2 गढ़ा स्थित महिंद्रा एंड महिंद्रा फोर व्हीलर शोरूम द्वारा ग्राहकों को रिजेक्टेड गाड़िया दी जा रही । शहपुरा निवासी अनिल पटेल ने शोरूम से महिंद्रा की पिक अप खरीदा था, 15 दिन के अंदर ही गाड़ी का इंजन खराब हो गया ।जिसके बाद अनिल पटेल ने कंपनी के वर्कशॉप में दिखाया , जहां कंपनी ने इंजन में लगे इंजेक्टर को बदल कर वाहन को सही किया ,,,,लेकिन उसके बाद कुछ दूर वाहन चलने के बाद फिर बन्द पड़ गया । जिसके बाद अनिल पटेल ने कंपनी में शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं मिला । 3 रांझी मे स्थित पशुपति नाथ मंदिर में नेपाली महिला समिति द्वारा तीज महोत्सव मनाया गया। जहाँ नेपाली महिलाओं ने भगवान पशुपति नाथ का विधि विधान से पूजन अर्चन किया। साथ ही इस तीज महोत्सव में नेपाली महिलाओ ने विभिन प्रकार के आयोजन किये , जहां महिलाओ द्वारा अपने समाज की वेशभूषा पहनकर कई मनमोहक नृत्य किये गए ,,वही अनेक प्रकार के गेम्स रखे गए ,,जिसमें तीज क्वीन नाम से एक खेल रखा गया।


खबरें और भी हैं