क्षेत्रीय
हसीलदार आरएस मरावी, थाना टीआई अरविन्द कुमरे, सीएमओ नरेंद्र चौहान,नायब तहसीलदार पूर्णिमा शर्मा, की उपस्थिति में प्रशासन पुलिस विभाग और नगर परिषद के संयुक्त अमले ने इछावर नसरुल्लागंज हाईवे से बैनर पोस्टर दुकानों के सामने रखे के सामान टीनशेड बैनर पोस्टर हटवाए। उक्त कार्रवाई को देख कुछ दुकानदारों ने अपने अतिक्रमण खुद हटा लिए। सीओ मो नरेंद्र चौहान ने बताया कि पूरी कार्रवाई शासन के निर्देशानुसार की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगी