क्षेत्रीय
20-Feb-2023

भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर जबलपुर स्टेशन का नामकरण रानी दुर्गावती के नाम पर करने की कवायद शुरू हो गई हैं। जबलपुर के सांसद और लोकसभा के मुख्य सचेतक राकेश सिंह ने पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर जबलपुर स्टेशन का नाम बदलकर रानी दुर्गावती के नाम पर करने को लेकर रायशुमारी की। सर्किट हाउस में आयोजित इस बैठक में जबलपुर के एयरपोर्ट की तर्ज पर जबलपुर स्टेशन का भी कायाकल्प किए जाने पर चर्चा हुई। भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर वार्ड में विकास यात्रा निकाली जा रही है। इस विकास यात्रा का उद्देश सरकार द्वारा निकाली गई योजना योजनाओं का लाभ हर आदमी तक पहुंचाना है। डॉक्टर जामदार ने बताया कि 5 तारीख से शुरू हुई विकास यात्रा आज रानी दुर्गावती वार्ड में निकाली गई सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर आज ग्वारीघाट में महिलाओं की भीड़ देखने को मिली । महिलाओं ने आज बड़ी श्रद्धा से श्री तुलसी जी का पूजन पाठ किया। वही ग्वारीघाट पूजन करने पहुंची रज्जू विश्वकर्मा ने बताया कि सत्यवान सावित्री अपने पति के प्राणों को यमराज से वापस लाने के लिए इस व्रत को करके तुलसी जी की परिक्रमा लगाई तभी से सुहागने इस व्रत को करती आ रही हैं। जबलपुर के हनुमान ताल थाना क्षेत्र खेरमाई के पास स्तिथ एक मकान में महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया। पुलिस ने मार्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया है. पुलिस का ये भी कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृतका के कारणो का पता चल सकेगा। महिला की मौत पर आसपास के लोग भी आश्चर्य है। मृतिका कई वर्षो से इस मकान में निवास कर रही थी। जबलपुर के मदन महल थाना अंतर्गत मानकुंवर बाई कालेज के पास एक मकान के निर्माण के दौरान एक मजदूर के गिरने से उसकी मौत हो गई है। मृतक ओमप्रकाश रैदास कटनी जिले का रहने वाला था और जबलपुर में मजदूरी का काम करता था। मदन थाना पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है मप्र में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच राजनैतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज जबलपुर में कांग्रेस ने जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए इस कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस के बार बूथसैक्टर और मंडलम की कसौटियों पर परखा गया। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने भी जमीनी स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को काम तेज करने का आदेश दिया है।


खबरें और भी हैं