राष्ट्रीय
01-Feb-2022

सावधान! तेजी से बढ़ रही कोरोना से मौतों की संख्या मंगलवार को देश में कोरोना के 1,67,059 नए मरीज सामने आए, जो सोमवार के मुकाबले 42 हजार कम हैं। वहीं आज 1192 मौतें भी दर्ज की गईं, जबकि, सोमवार को 959 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 25 जनवरी से अब तक 6392 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। हिंदुस्तानी भाऊ पर छात्रों को भड़काने का आरोप यूट्यूब वीडियो के जरिए सेलिब्रिटी बने हिंदुस्तानी भाऊ इन दिनों मुसीबत में पड़ गए हैं। उन पर छात्रों को भड़काने का आरोप है, जिसके बाद धारावी पुलिस ने आईपीसी की गई धाराओं महाराष्ट्र पुलिस एक्ट, आपदा प्रबंधन एक्ट व अन्य के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने वीडियो के माध्यम से छात्रों को प्रदर्शन के लिए उकसाया गया, जिसके बाद कई छात्रों ने सोमवार को मुंबई के धारावी में प्रदर्शन किया। इन छात्रों की मांग है कि कोविड-19 के संकट के बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षा को ऑनलाइन करवाया जाए। संयुक्त किसान मोर्चा की चेतावनी केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों की अगुवाई करने वाले संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने सोमवार को चेतावनी दी कि अगर सरकार पिछले साल दिसंबर में किसानों से किए गए वादों को पूरा नहीं करती है तो वह अपना आंदोलन फिर से शुरू करेगा. महामारी के दौरान निर्यात का नया रिकाॅर्ड पाकिस्तान के टेक्सटाइल सेक्टर ने काेराेना महामारी के दौरान निर्यात का नया रिकाॅर्ड बनाया है। ऐसा उसने भारत और बांग्लादेश के छोड़े गए ऑर्डर हासिल करके किया है। बाजार जोरदार तेजी से साथ खुले बजट से पहले शेयर बाजार जोरदार तेजी से साथ खुले हैं। मंगलवार को पहले कारोबारी घंटे में सेंसेक्स 850 और निफ्टी 200 से ज्यादा अंक उछल गया। सेंसेक्स की शुरुआत ही 631 अंकों की बढ़त के साथ हुई। इससे पहले मिनट में ही निवेशकों ने 2.5 लाख करोड़ रुपए की कमाई कर ली। फरवरी में भी ठंड का असर रहेगा जनवरी में देशभर में ठंड ने कहर बरपाया। अब मौसम विभाग का अनुमान है कि फरवरी में ठंड का असर रहेगा। पश्चिम विक्षोभ के चलते दिल्ली में तीन फरवरी को बारिश होगी। इसके असर से ठंड फिर चमक सकती है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी ठंड का असर कायम रहेगा।


खबरें और भी हैं