फिल्म सेट पर लगी आग! रणबीर और श्रद्धा कपूर के फिल्म सेट पर लगी आग,एक की मौत रणबीर और श्रद्धा कपूर के फिल्म सेट पर लगी आग लव रंजन की अनटाइटल्ड फिल्म के सेट पर मुंबई में शुक्रवार यानी की 29 जुलाई को आग लग गई थी। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। अंधेरी वेस्ट स्थित चित्रकूट स्टूडियो में श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म के गाने की शूटिंग होनी थी। लव रंजन के सेट के साथ राजश्री प्रोडक्शन का सेट भी आग का शिकार हो गया। एक विलेन रिटर्न्स का 7.05 करोड़ करोड़ का बिजनेस एक विलेन रिटर्न्स सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. फिल्म का ओपनिंग डे का कलेक्शन सामने आ गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक विलेन रिटर्न्स के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. एक विलेन रिटर्न्स ने पहले दिन 7.05 करोड़ करोड़ का बिजनेस किया है. रैंप वॉक के बाद रणवीर सिंह ने छुए मां के पैर रणवीर-दीपिका ने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन शो मिजवान के लिए रैंप वॉक किया. उनके रैंप वॉक के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच रणवीर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपनी मां के पैर छूते नजर आ रहे हैं. रैंप वॉक के बाद रणवीर के इस जेस्चर ने सभी का दिल जीत लिया है. रसिक दवे का किडनी फेलियर से हुआ निधन एक्टर रसिक दवे का शुक्रवार को 65 साल की उम्र में किडनी फेलियर की वजह से निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रसिक पिछले दो साल से डायलिसिस पर थे। रसिक का अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा। एक्टर ने कई गुजराती ड्रामा और फिल्मों के साथ हिंदी टीवी शोज में भी काम किया था। उन्होंने 'महाभारत' में नंद का रोल प्ले किया था। दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट में पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश में घर बसा चुकी हों, लेकिन अपने कल्चर से उन्हें आज भी उतना ही प्यार है। हाल ही में प्रियंका लॉस एंजेलिस में सिंगर दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में शामिल हुईं, जहां वो पंजाबी गानों पर जमकर डांस करती हुई नजर आईं।