खेल
13-Sep-2019

1 दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। टेस्ट टीम में पहली बार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को जगह मिली। टेस्ट टीम में शामिल किए जाने पर गिल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि देश के लिए खेलना उनके लिए गर्व की बात है। 2 कप्तान जो रूट और जोस बटलर के अर्द्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के पांचवे और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन बाद में उसकी पारी लड़खड़ा गई। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 82 ओवरों में 8 विकेट पर 271 रन है। 3 दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम अब अरुण जेटली स्टेडियम हो गया है। इसके अलावा स्टेडियम के एक स्टैंड को कप्तान विराट कोहली का नाम दिया गया है जिसके बाद ये स्टैंड विराट कोहली पैवेलियन के नाम से जाना जाएगा। इसकी घोषणा दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की गई। 4 पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अब श्रीलंकाई टीम से नाराज है। शोएब के गुस्से की वजह टीम के 10 वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार करना है। शोएब ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें 1996 के वर्ल्ड कप की याद दिलाई। 5 पूर्व वर्ल्ड नंबर वन बेल्जियम की महिला टेनिस खिलाड़ी किम क्लिस्टर्स 36 साल की उम्र में एक बार फिर कोर्ट पर लौटने को तैयार हैं. किम 2020 में होने वाले डब्ल्यूटीए से टेनिस में वापसी करेंगी. क्लिस्टर्स चार बार की सिंगल्स ग्रैंड स्लैम विजेता हैं.


खबरें और भी हैं