क्षेत्रीय
एक तरफ जहां दमोह में टोटल लॉक डाउन को लेकर लोगो का घर से निकलने पर प्रतिबंध है। सिर्फ जरुरी काम के लिए ही लोग घरों से निकल सकते है वहीं दूसरी ओर दमोह के बकोली चौराहा आकाश लाज के पास कुछ लोग एकत्रित होकर बगैर मास्क लगाए महफिल जमा रहे इन्हे न तो कोरोना का डर है न ही प्रशासन का। यह लोग सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ा रहे है।