व्यापार
16-Jan-2021

वॉट्सएप मैसेजिंग एप ने विवाद बढने के बाद प्राइवेसी अपडेट प्लान फिलहाल टाल दिया है। अब 8 फरवरी को किसी का वॉट्सएप अकाउंट बंद नहीं होगा। कंपनी धीरे-धीरे 15 मई तक पॉलिसी लागू करेगी। कंपनी का मानना है कि पॉलिसी का समय आगे बढ़ाने से यूजर्स को उसे समझने का टाइम मिल जाएगा जीवन बीमा उत्पादों की पहुंच बढ़ाने के लिए इरडा ने सभी कंपनियों को सरल उत्पाद लाने का निर्देश दिया था। 1 जनवरी 2021 को सभी कंपनियों को नए उत्पाद बाजार में उतारने भी थे, लेकिन कीमतों को लेकर चल रही रसाकस्सी की वजह से इसमें देरी हो रही है। कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन में नौकरियों का सबसे ज्यादा नुकसान 40 साल के कम उम्र के लोगों को हुआ है। इससे जो लोग नौकरी में अभी बने हुए हैं, उनमें 40 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का पर्सेंटेज बढ़ गया है। वर्कफोर्स में बना यह ट्रेंड मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में स्ट्रॉन्ग इकोनॉमिक रिकवरी के लिए अच्छा नहीं है। कोरोना की वजह से पिछले साल देश में विमान में सफर करने वाले आधे भी नहीं रह गए। 2020 में 6.3 करोड़ लोगों ने देश के भीतर विमान से सफर किया। यह 2019 के मुकाबले 56.29 फीसदी कम है। 2019 में यह संख्या 14.41 करोड़ थी। एयरलाइंस पर कोरोना का असर अभी तक बना हुआ है। दिसंबर में सिर्फ 73.27 लाख लोगों ने फ्लाइट ली। देश के आईटी सेक्टर में हायरिंग बढने के मजबूत संकेत दिख रहे हैं। प्रमुख कंपनियों ने कमजोर समझी जाने वाली दिसंबर तिमाही में बेहतरीन वित्तीय नतीजे दिए हैं। वहीं अगले कारोबारी साल में भी इन कंपनियां का प्रदर्शन काफी अच्छा रहने की उम्मीद है। इन कंपनियों ने पिछली तिमाही में अपने कर्मचारियों की संख्या में भी बढ़ोतरी की है। पिछले कुछ महीनों से रिकॉर्ड कीमत पर बिक रहे खाने वाले तेलों की कीमतों में जल्द राहत मिल सकती है। पाम और सोयाबीन की कीमतों में गिरावट के आसार हैं। हालांकि, खुदरा में इसका असर आने में एक महीने से अधिक का वक्त लग सकता है। पाम ऑयल से लेकर मूंगफली, सरसों, सोयाबीन सभी खाने वाले तेलों के दाम पिछले कुछ महीनों में रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे।


खबरें और भी हैं