क्षेत्रीय
मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश से किसान परेशान हैं । बेमौसम हुई बारिश से किसानों के खेतों में खड़ी फसलें खराब हो गई है । वहीं मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में ग्वालियर दतिया सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश की आशंका जाहिर की है । मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के ऊपर एक चक्रवात बना हुआ है जिसकी वजह से मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है वहीं राजधानी भोपाल में भी मौसम विभाग ने बादल छाए रहने की संभावना जताई है और यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास बने रहने का अनुमान जताया है ।