राष्ट्रीय
01-Dec-2020

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार छठे दिन जारी है. दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान संगठनों ने डेरा जमाया हुआ है और सरकार से गुहार लगा रहे हैं. प्रदर्शन के बीच आज दोपहर तीन बजे किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत होनी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सरकार का पक्ष रखेंगे और किसानों को मनाने की कोशिश करेंगे, ये बातचीत दोपहर तीन बजे विज्ञान भवन में होगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। राहुल ने कहा है कि अन्नदाता सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन झूठ टीवी पर भाषण। पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. ममता सरकार ने चुनावी वर्ष से ठीक पहले एक बड़ी योजना लागू की है, जिसके जरिए बंगाल के हर घर तक पहुंचने की कोशिश है. ममता सरकार ने ‘द्वारे सरकार’ लॉन्च किया है, जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस की नेता, जेएनयू की पूर्व छात्र नेता और स्टूडेंट एक्टिविस्ट शेहला रशीद ने पिता के आरोपों पर पलटवार किया है। शेहला ने अपने पिता पर आरोप लगाए हैं कि वे मेरी मां से मारपीट करते हैं, गाली देते हैं। वे एक अय्याश आदमी हैं। इससे पहले सोमवार को शेहला के पिता अब्दुल रशीद शोरा ने गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा कि शेहला को देश विरोधी एक्टिविटी के लिए बाहरी देशों से फंडिंग आती है। उन्होंने इस संबंध में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी को लिखित शिकायत कर जांच की मांग की। राजकोट के कोविड-19 अस्पताल में आग लगने की घटना के मामले में पुलिस ने तीन डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। 27 नवंबर को हुई इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, गुजरात सरकार ने गुजरात हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश डी ए मेहता के नेतृत्व में राजकोट अस्पताल में आग की घटना की जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन किया है। बिहार में भागलपुर जिला के कहलगांव शहर के नदिया टोला में छापा मारने गई पुलिस टीम पर हुए हमले में छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी रेशू कृष्णा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने रविवार रात नदिया टोला में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी दिव्यांशू झा उर्फ सोनी झा को सहयोगी लिटिल सिंह के साथ गिरफ्तार किया। आज से पूरे देश में कोरोना की नई गाइडलाइंस लागू कर दी गई हैं। नई गाइडलाइंस के तहत कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों, जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं वहां नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।


खबरें और भी हैं