धमतरी जिले के कुरूद थाना पुलिस पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मारपीट करने से उसकी मौत होने का आरोप मृतक व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस पर लगाया है .....साथ ही मृतक के परिजन सहित कुरूद नगर पंचायत के कई संगठनों ने इस पूरे मामले में पुलिस कस्टडी में व्यक्ति की मौत का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय राज्य मार्ग में प्रदर्शन किया है परिजनों का कहना है कि कुरूद नगर पंचायत के भरदा चौक निवासि शिवचरण चक्रधारी 50वर्ष को अवैध शराब के साथ पुलिस ने बुधवार की रात 8:00 बजे हिरासत में लिया था रात्रि 10:00 बजे परिजनों को पुलिस ने शिवचरण की तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल भर्ती करने की सूचना दी जिस पर परिजन 11:00 बजे जिला अस्पताल पहुंचे जहां शिवचरण की लाश पोस्टमार्टम कच्छ में रखी होने की जानकारी मिली परिजनों का आरोप है शिवचरण पूर्ण रूप से स्वस्थ था पुलिस द्वारा बर्बरता दिखाते हुए शिवचरण के साथ थाने के अंदर हिरासत में मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हो गई