क्षेत्रीय
15-May-2023

न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता ८ मई से काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अज्ञात चोरों ने बिजली उपभोक्ता सेवा केंद्र सरेखा २ को बनाया निशाना दो गुटों में बटा नजर आ रहा प्रगतिशील कुनबी समाज म.प्र न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा अपनी लंबित मांग वेतन विसंगति व पदोन्नति सहित १२ सूत्रीय मांगों को लेकर ८ मई से काम बंद कर आ बेडकर चौक स्थत उद्यान में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है जो १५ मई को भी जारी रहा। इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद तुरकर ने बताया कि विगत १० वर्षो से अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर शासन-प्रशासन को कई बार ज्ञापन दिया गया है व धरना आंदोलन भी किया गया है। लेकिन अब तक मांगों पर अमल नहीं किया गया है। जिससे हमें पुन: हड़ताल पर बैठना पड़ा है। १६ मई को नगर में रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुुंच ज्ञापन सौंपा जाएंगा। रविवार रात मेन पावर हाउस में अचानक ब्लास्टिंग होने से पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। बिजली गुल होने का अज्ञात चोरों ने फायदा उठाते वार्ड नंबर २४ झुग्गी झोपड़ी रोड पर स्थित बिजली उपभोक्ता सेवा केंद्र सरेखा २ को अपना निशाना बनाते हुए कार्यालय के बाजू स्थित बिजली उपभोक्ता सेवा केंद्र का ताला तोडक़र कार्यालय में रखी बिजली बिल भुगतान की एटीपी मशीन का लॉकर तोडक़र लॉकर में रखे करीब ३ लाख ८५ हजार रूपये चोरी कर ली।पुलिस ने मौका स्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच में जुट गई है। अध्यक्ष पद को लेकर प्रगतिशील कुनबी समाज में लंबे समय से चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है ।जहां अध्यक्ष पद को लेकर अब समाज दो अलग-अलग गुटों में बटता नजर आ रहा है। जहां पिछले लम्बे समय से अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे विवाद के बीच १२ मई को समाज के पहले घुट ने एक बैठक का आयोजन कर सर्व सहमति से सुनील खोटेले को अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत कर दिया तो वहीं अब संरक्षक मंडल के कुछ सदस्य पूर्व निर्वाचन सदस्य और समाज के अन्य लोग १२ मई को हुए चुनाव की जानकारी नहीं होने का आरोप लगा रहे हैं ।जिन्होंने १२ मई को किए गए मनोनयन को अवैध बताते हुए इसका जमकर विरोध किया है वही आगामी समय में समाज के अध्यक्ष पद का चुनाव या मनोनयन समाज के बीच कराए जाने की बात कही है। गौ रक्षा संकल्प के अंतर्गत प्रदेश के सभी विकास खंडों में चलित पशु चिकित्सा इकाई एंबुलेंस डॉक्टर की सुविधा सहित उपलब्ध कराई गई है । बालाघाट जिले को ११ चलित पशु चिकित्सा इकाई एंबुलेंस प्राप्त हुई है । इनमें से १० एम्‍बुलेंस जिले के १० विकासखंड के लिए है और एक एम्‍बुलेंस पशु चिकित्‍सालय बालाघाट के लिए है। मध्‍यप्रदेश पिछ़ड़ा वर्ग कल्‍याण आयोग के अध्‍यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज १५ मई को कलेक्‍ट्रेट कार्यालय में झंडी दिखाकर इन एंबुलेंस को रवाना किया। मध्य प्रदेश कराते संघ द्वारा अधिकृत मध्यप्रदेश स्पोट्र्स कराते संघ के अध्य्क्ष राजेंद्र तोमर महासचिव महेश कुशवाह कोषाध्य्क्ष प्रवीण डोभले के निर्देशानुसार जिले की कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वस मति से जिला कराते संघ के अध्यक्ष के रूप में कृष्णदास गोंदुड़े व सचिव के पद पर प्रवीण नन्हेट को मनोनीत किया गया। बता दे कि कृष्णकांत गोंदुड़े लगभग ३० वर्षो से कराते का प्रशिक्षण दे रहे है एवं विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओ में इनके खिलाडिय़ों ने पदक जीतकर बालाघाट जिला ही नहीं मध्य्प्रदेश को भी गौरवान्वित किया है। व बालाघाट जिले की तहसील किरनापुर मुख्यालय में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सामने जब महिलाओं की भारी भीड़ दिखाई दी तो जानकारी लेने पर महिलाओं के द्वारा डीबीटी फॉर्म भरने में हो रही दिक्कतों की जानकारी प्रदान की गई वहीं महिलाओं के द्वारा बताया गया कि फार्म बैंक से नहीं बल्कि ऑन लाइन की दुकानों से प्राप्त हो रहा है जहां फार्म 20 से ₹25 रुपिया में दे रहे है. वहीं डीवीडी फॉर्म बैंक से ली गई महिलाओं को मुफ्त में मिला है. महिलाओं के द्वारा बताया गया कि चिलचिलाती धूप में भी बैंक के द्वारा या शासन प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की पानी की व्यवस्था नहीं की गई है. इतनी तेज धूप में छत की व्यवस्था भी नही है


खबरें और भी हैं