राष्ट्रीय
11-Feb-2021

1 केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को राज्यसभा में भारत-चीन विवाद को लेकर बयान दिया. राजनाथ सिंह ने ऐलान किया कि भारत-चीन के बीच पैंगोंग लेक के पास विवाद पर समझौता हो गया है और दोनों ही देश की सेनाएं अपने सैनिकों को पीछे हटाएंगी.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान किया है कि भारत-चीन ने दोनों ने तय किया है कि अप्रैल 2020 से पहले ही स्थिति को लागू किया जाएगा, जो निर्माण अभी तक किया गया उसे हटा दिया जाएगा. जिन जवानों ने अपनी जान इस दौरान गंवाई है उन्हें देश हमेशा सलाम करेगा. पूरा सदन देश की संप्रभुता के मुद्दे पर एक साथ खड़ा है. 2 उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से आई आपदा का आज पांचवा दिन है. चमोली जिले के तपोवन टनल में करीब 35 मजदूरों को बचाने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का आज पांचवां दिन है. आईटीबीपी, सेना और एसडीआरएफ के जवान दिन रात इस टनल से मलबा हटाने में जुटे हैं, लेकिन कामयाबी से अभी भी करीब साठ मीटर दूर हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में एक प्रगति ये हुई है कि टनल में जगह बनने के बाद अब जेसीबी मशीनें नॉन स्टाप काम कर रही 3 भारत सरकार और ट्विटर के बीच लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है. केंद्र सरकार ने कुछ ट्विटर अकाउंट्स को डिलीट करने के लिए ट्विटर को कहा है और सख्त रुख अख्तियार किया है. अब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से इसी मसले पर तंज कसा गया है. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने गुरुवार को ट्वीट किया कि क्या लिखूं, कलम जकड़ में हैं..कैसे लिखूं, हाथ तानाशाह की पकड़ में है 4 गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे कूच बिहार से परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम करीब 3रू45 बजे वे उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दिया. अपने करीब डेढ़ घंटे के भाषण में मोदी ने कोरोना, किसान, एमएसपी समेत कई मुद्दों पर बोला और विपक्ष को भी घेरा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दूसरे विश्व युद्ध के बाद दुनिया में एक नया ‘ऑर्डर’ बना था. अब कोरोना के बाद फिर से ‘नया वर्ल्ड ऑर्डर’ आ रहा है. ऐसे में भारत विश्व से कटकर नहीं रह सकता 6 कोरोना के मामले में भारत की स्थिति काफी बेहतर होती जा रही है। 138 करोड़ की आबादी और तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कम समय में भारत ने कोरोना पर काबू पा लिया है। नतीजा ये है कि दिसंबर तक जहां, हर 10 लाख की आबादी में 11 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए जा रहे थे, अब 7830 मरीज पाए जा रहे हैं। मौत के मामले में भी गिरावट हुई है। 7 दिल्ली पुलिस ने हरियाणवी सिंगर और एक्ट्रेस सपना चैधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बताया जा रहा है कि सपना पर करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा आर्थिक अपराध शाखा ने सपना चैधरी के इस मामला की जांच करना शुरू कर दिया है. सपना और अन्य के खिलाफ ईओडब्लू ने आईपीसी की धारा 420,120 बी , 406 के तहत केस दर्ज किया है. 8 उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलचल तेज होने लगी है. गुरुवार को मौनी अमावस्या के मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रयागराज में रहेंगी. प्रियंका यहां पर संगम में स्नान करेंगी और स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगी.


खबरें और भी हैं