राष्ट्रीय
10-Dec-2021

हेलिकॉप्टर क्रैश: हादसा या साजिश हेलिकॉप्टर हादसे में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की अचानक हुई मौत ने देश को हैरान कर दिया। वायुसेना की तरफ से हादसे की जानकारी देते हुए सिर्फ इतना ही बताया गया कि जांच की जा रही है। सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाओं और आशंकाओं की बाढ़ आ गई। इस हादसे की तुलना पुराने हादसों से की जाने लगी। चीन, पाकिस्तान और अमेरिका जैसे देशों और हथियार लॉबी को इसके पीछे जिम्मेदार बताया जाने लगा है । वही चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने भारत के रक्षा विश्लेषक ब्रह्मा चेल्लानी का एक ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है, 'ये विचार ऐसा है जैसे क्रैश के पीछे अमेरिका की भूमिका पर संदेह करना क्योंकि भारत और रूस एस-400 की डिलीवरी पर आगे बढ़ रहे हैं और अमेरिका इसका पुरजोर विरोध कर रहा है।' बिपिन रावत के निधन पर इंडियन आर्मी का ट्वीट सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के निधन पर इंडियन आर्मी ने ट्वीट किया है. भारतीय सेना (Indian Army) ने सीडीएस बिपिन रावत को 'भारत का वीर सपूत' कहा है. भारतीय सेना ने आज सुबह सीडीएस बिपिन रावत की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ''दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत, मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी- लाल चन्द फ़लक.'' आज हो रहा शहीदों का अंतिम संस्कार सीडीएस बिपिन रावत समेत तमिलनाडु हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी जाएगी. इन सभी का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा है . पूरा देश शहीदों को नम आँखों से विदाई दे रहा है। ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज राजस्थान के जयपुर में ओमिक्रॉन संक्रमित सभी 9 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। गुरुवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें 7 दिन क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया है। 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 503 नए केस देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 503 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 624 लोगों की मौत हो गई. आखिरी कारोबारी दिन में आज गिरावट शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में आज गिरावट है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 120 पॉइंट्स गिरकर 58,686 पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयर्स नीचे कारोबार कर रहे हैं। इटली की कॉम्पिटिशन अथॉरिटी ने गुरुवार को ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर 1.28 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया। रेगुलेटर का कहना है कि अमेजन ने उसके वेयरहाउस और डिलीवरी सिस्टम का इस्तेमाल करने वाले थर्ड पार्टी सेलर्स (माल बेचने वाले) को स्पेशल सर्विसेज दी। इससे दूसरे सेलर्स को नुकसान हुआ। लड़की ने गले लगाकर रिंग पहनी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट के दौरान एक रोचक घटना कैमरे में कैद हो गई। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान मैदान के बाहर इंग्लैंड के एक युवा क्रिकेट फैन ने मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की अपनी प्रेमिका को प्रपोज किया, जिस पर लड़की ने हां कहा। प्रपोजल स्वीकार कर लड़की ने लड़के को गले लगा लिया। इसके बाद वह रिंग पहनते हुए भी दिखाई देती है। वहां मौजूद दर्शकों ने तालियां बजाकर दोनों को बधाई दी। लड़की का नाम नताली और लड़के का नाम रॉब है।


खबरें और भी हैं