मनोरंजन
11-Mar-2022

Esha Gupta का किलर पोज बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) भले ही बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अब ईशा ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इस फोटो में ईशा को सोफे पर लेटे देखा जा सकता है. उन्होंने फुल स्लीव्स वाला बेहद सुंदर बॉडी सूट पहना हुआ है. इस बॉडीसूट पर ढेरों सितारे बने हुए हैं. इसके साथ ईशा ने नी हाई ब्लैक बूट्स पहने हैं. ईशा का यह अवतार एकदम बिंदास है. इस फोटो में वह सल्ट्री अंदाज में कैमरा को देखते हुए पोज दे रही हैं. संजय दत्त-रवीना टंडन ने जयपुर में देखे लेपर्ड बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन और एक्टर संजय दत्त गुरुवार को झालाना लेपर्ड सफारी पार्क पहुंचे। जहां दोनों ने जमकर फोटोग्राफी की। बॉलीवुड स्टार ने वहां मौजूद पर्यटकों के साथ सेल्फी भी क्लिक की। रवीना और संजय दत्त पिछले कुछ दिनों से जयपुर में है और फिल्म घुड़चढ़ी की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग के बीच दोनों एक्टर्स जयपुर घूम रहे हैं। 7वीं बार पिता बने Elon Musk हॉलीवुड सिंगर Grimes एक बार फिर मां बन गई हैं. Grimes ने टेस्ला के फाउंडर Elon Musk के साथ अपने दूसरे बच्चे का दुनिया में स्वागत किया है. 33 साल की Grimes ने वैनिटी फेयर मैगजीन के अप्रैल इश्यू में इस बात का खुलासा किया है. इससे पहले Grimes और Elon Musk का एक बेटा है, जिसकी उम्र 2 साल है. यह Elon Musk का 7वां बच्चा है.


खबरें और भी हैं