मध्यप्रदेश में हाईप्रोफाइल हनीट्रैप रैकेट का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है, वहीं राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई है| मामले में अब बाद खुलासे होने शुरू हो गए हैं| रैकेट के तार देश के कई राज्यों से जुड़ते नजर आ रहे हैं। एटीएस ने इन्दौर से इस रैकेट से जुड़ी दो युवतियों को जहां गिरफ्तार किया, वहीं कल भोपाल में गिरफ्तार दो युवतियों और बरखा भटनागर को इंदौर लाया गया। इन युवतियों ने कई राज उगलना शुरू किए हैं। गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है और सरकार गंभीरता से काम कर रही है| वहीं इस बीच इंदौर एसएसपी रुचिवर्धन मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई खुलासे किये हैं| एसएसपी ने बताया कि इस मामले में श्वेता जैन, आरती दयाल, मोनिका यादव सहित 5 युवतियों और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। भोपाल में इन युवतियों को गिरफ्तार कर इंदौर पुलिस को सौप दिया था। जहां उनसे लगातार पूछताछ की गई है|