घिसर्री नदी के पास भीषण सडक़ हादसा एक ही परिवार के ३ लोगो की मौत भाजपा कार्यालय से भाजपाईयों ने रैली निकालकर कालीपुतली चौक पहुंच फूंका नेता प्रतिपक्ष का पुतला पुरानी पेंशन बहाली लागू करने धरना देकर निकाली संवैधानिक मार्च रैली बालाघाट के गोदिया मार्ग पर घिसर्री नदी के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा जाने से उसमे बैठे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई घायलों ने बताया कि कार मंगोली और नेवरगांव कला के बीच पहुंची ही थी कि घिसर्री नदी के पास एक बाइक चालक अचानक सामने आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार चालक ने स्टीयरिंग पर नियंत्रण खो दिया। जिससे कार सीधे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वही इस भीषण सडक़ हादसा में ३ वर्षीय हंसित और ५ वर्षीय विदिशा पूरी तरह से सुरक्षित है। हालांकि सभी घायलो को जिला चिकित्सायल लाकर भर्ती किया गया मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंदसिंह द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग की रानी कमलापति के बारे में अशोभनीय टिप्पणी किये जाने पर विरोध करते हुये भाजपाईयों के द्वारा भाजपा कार्यालय से रैली निकालकर कालीपुतली चौक पहुंच गोविंदसिंह का पुतला फूंका पुतला दहन में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल सहित अन्य भाजपाई शामिल रहे। पुरानी पेंशन बहाली व वरिष्ठता का लाभ देने की मांग को लेकर पुरानी पेंशन बहाली म.प्र संगठन द्वारा संगठन के राष्ट्रीय आव्हान पर जिला मु यालय के आ बेडकर चौक में धरना प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन बहाली संवैधानिक मार्च रैली निकालकर प्रधानमंत्री व मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। सीबीआई द्वारा दिल्ली के मु यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को कार्यालय बुलाकार पूछताछ करने के विरोध में आम आदमी पार्टी द्वारा मु यमंत्री केजरीवाल के प्रोटेस्ट करने मोदी सरकार के खिलाफ रविवार को शहर के कालीपुतली चौक नारेबाजी कर विरोध जताया है। इस दौरान आप पार्टी के द्वारा इसे लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप सरकार पर लगाते हुये कहा कि जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे है उन पर ईडी की जांच व सीबीआई लगाकर आवाज दबाने का कार्य किया जा रहा है। कौमी एकता की मिसाल मनका टेकरी दरगाह में एक दिवसीय सालाना उर्स का आयोजन को किया गया। मनका टेकरी उर्स मुबारक के मौके पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सिविल लाइन स्थित हजरत सैयद् शाह बाबा की मजार और बसस्टैंड से श्रद्धालुओं द्वारा एक शाही संदल निकाला गया जो मु यमार्ग का गस्त करता हुआ मनका टेकरी दरगाह शरीफ पहुंचा। जहां अकीदतमंदो द्वारा मजार शरीफ में फूल व चादर पेश कर फातेहा पढ़ी गई। डॉ केशव बलीराम हेडगेवार स्मृति न्यास व पं. दीनदयाल उपाध्याय प्रौढ़ व्यवसायी शाखा के संयुक्त तत्वाधान में सेवा बस्ती वार्ड नंबर २४ इंदिरा नगर स्थित विवेक ज्योति स्कूल परिसर में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें करीब तीन सैकड़ा से अधिक मरीजों का डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवाईयां वितरित की गई।