करीना कपूर मंकी डांस , खुश हुए फैंस एक्ट्रेस करीना कपूर एक नए वीडियो में डांस मंकी गाने पर नाचती नजर आ रही है. वीडियो में उनका एनर्जी भरा डांस देखने के बाद फैंस काफी खुश हो गए हैं. करीना कपूर ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'डांस करके वीकेंड में जाते हुए.' डांस मंकी गाना काफी बढ़िया है. इसकी बीट काफी जबरदस्त है और ऐसे में इसपर खुद को थिरकने से करीना नहीं रोक पाईं. शूटिंग करते समय सिद्धार्थ चोटिल एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग गोवा में कर रहे हैं। अब हाल ही में डायरेक्टर रोहित शेट्टी की इस एक्शन वेब सीरीज की शूटिंग करते समय सिद्धार्थ चोटिल हो गए हैं। फिल्म का एक एक्शन सीक्वेंस शूट करने के दौरान उनके दांए हाथ में कुछ चोटें आईं हैं। इस बात की जानकारी सिद्धार्थ ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से एक वीडियो और एक फोटो शेयर कर दी है। 2022 का कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का कान्स फिल्म फेस्टिवल, कई मायनों में भारत के लिए अहम है। पहली बार भारत 'कंट्री ऑफ ऑनर' के रूप में शामिल होगा। गौरतलब है कि इसी साल से कान्स फिल्म फेस्टिवल में कंट्री ऑफ ऑनर की परंपरा शुरु हुई है। फ्रांस में होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर की चुनिंदा फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जाती है। बेस्ट फिल्म और कलाकारों को सम्मानित किया जाता है।