1. कुष्ट रोग से जिला चिकित्सालय महरूम ईलाज के लिए लोगो को जाना पड़ता महानगर बालाघाट। जिले में कुष्ठ रोगियों के उपचार के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं होने से मरीजों को बेहतर उपचार नहीं मिल पा रहा है। लगभग 17 लाख की आबादी वाले इस जिले में ६० फीसद से अधिक वनांचल क्षेत्र होने से खराब पानी व अन्य कारणों से लोग चर्म रोग जैसी बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैंए लेकिन चर्म रोग विशेषज्ञ नहीं होने तथा उपचार के लिए बजट का आबंटन भी नहीं होने से मरीजों को दूसरे शहरों में उपचार कराने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। ऐसे में उक्त बीमारी से पीडि़त गरीब मरीजों को उपचार के लिए भटकना पड़ रहा है। वही जिला अस्पताल में करीब दर्जन से अधिक कुष्ठ रोगी ईलाज के लिए पहुंचते हैं। कुष्ठ रोग से पीडि़त व्यक्ति इलाज कराने के उद्देश्य से आते हैं। पर चर्म रोग विशेषज्ञ नहीं होने की वजह से उन्हें निराशा ही हाथ लगती है। 2. पंवार समाज ने शराब,रेत ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन बालाघाट। शराब एंव रेत ठेकेदार राजेश पाठक द्वारा पंवार समाज के व्यवसायी को अनावश्यक रूप से प्रताडि़त करने व झुठे प्रकरण मे फंसाने की कार्यवाही के विरूद्ध उच्च स्तरीय जांच करने की मांग को लेकर पंवार समाज के द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन मे उल्लेखित कर बताया कि जिले मे पंवार समाज के व्यवसायी एंव सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र ठाकरे के द्वारा भांडामुर्री ग्राम के पास कुछ लोगो को अवैध रेत का उत्खनन करते हुए देखा इस दौरान उत्खन्न करने वालो से पूछा तो बताया गया कि यह क्षेत्र राजेश पाठक का है। इसी पुरानी रंजिश के चलते शराब ठेकेदार के द्वारा देवेन्द्र ठाकरे पर चंद्रप्रकाश मिश्रा की आड़ लेकर झूठा प्रकरण बनाया गया। जिसकी समाज निंदा करता है। अंत: में पंवार समाज के द्वारा पुलिस अधीक्षक से यह मांग की गई है कि शीघ्र ही शराब ,रेत ठेकेदार पर कार्यवाही करें अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। 3. उकवा बालाघाट मार्ग प्रारम्भ करने युवाओ ने सौपा ज्ञापन उकवा। बालाघाट बैहर मार्ग जो न केवल जिले बल्कि दो प्रेदश को जोडऩे वाली मुख्य सडक़ है,जहा से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता हैए जहा विदेशी सैलानी भी कान्हा भ्रमण हेतु इसी मार्ग से आवागमन करते है परन्तु विगत कुछ दिनों पूर्व हुई तेज वर्षा से यह मार्ग छतिग्रस्त हो गया ,अचानक यह मार्ग को दोनों तरफ से अनिश्चित काल के लिये बंद कर दिया गया जिसके कारण जिला मुख्यालय जाना पड़ता है एव मेडिकल सेवा हेतु मुख्यालय ही जाना होता है परन्तु यह मार्ग बंद होने के कारण आवश्यक कार्य हेतु अतिरिक्त फेरा लगा कर बालाघाट जाना पड़ता है। 4. बालाघाट। जिले की छत्तीसगढ़ सीमा से लगे ग्राम के समनापुर-बांधाटोला के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेंड में पुलिस को 8 लाख के इनामी नक्सली को पकडऩे में सफलता मिली है। वही एक अन्य नक्सली भागने में सफल रहा। गिरफ्तार नक्सली के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 3 राउंड खोल, कुल्हाड़ी, राशन, वायरलेस सैट बरामद किये है।गिरफ्तार नक्सली बादल इंचार्ज विस्तार प्लाटून-2, एरिया कमेटी का मेम्बर है। बादल पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा ३ लाख तथा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 5 लाख रूपये इस प्रकार आठ लाख का ईनाम घोषित था। गिरफ्तार नक्सली बादल पर बालाघाट, राजनांदगाँव तथा कबीरधाम जिले में 17 नक्सल अपराध दर्ज हैं। 5. बालाघाट। जिले के 35 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 13 लांजी तहसील के, 3 बिरसा केए 2 किरनापुर के, 7 लालबर्रा के, 6 बालाघाट के, 2 लामता के, 1 खैरलांजी और 1 वारासिवनी का मरीज शामिल है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 665 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 277 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 6 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 03 मरीजों की मृत्यु हो गई है। 6. बालाघाट। जिला परिवहन कार्यालय में सहायक कलेक्टर आईएएस दलीप कुमार के हस्ते हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया। इस दौरान परिवहन अधिकारी अजय मार्को, कार्यालयीन स्टॉफ तथा आम नागरिक मौजूद थे। परिवहन विभाग से संबंधित कार्यो के लिए आने वाले लोगों को दलालों से मुक्त करने के लिए परिवहन आयुक्त द्वारा यह पहल की गई है। जिसका लाभ आम लोगों को मिलेगा।