क्षेत्रीय
30-Jun-2020

भोपाल कारोंना वॉयरटीबग्यस आपदा के लॉक डाउन में लम्बे समय तक परिवार से दूर रहकर डियूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियी और जवानों का मध्य विधानसभा सभा के पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह के नेतृतव में मध्य विधानसभा छेत्र के सभी थानों में पुलिसकर्मियों का स्वागत किया गया इसी कड़ी में थाना तलैया में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल सलीम शैलेन्द्र खटीक अमित राठौर संदीप बाथम शारदा रायकवार मुन्नी महावर बाबर खान मोहित राठौर सोनु लालू ने सीएसपी बिट्टू शर्मा सहित समस्त स्टाप का फूलो की वर्षा कर मास्क और पानी की बॉटल का वितरण किया


खबरें और भी हैं