राष्ट्रीय
13-Sep-2019

1 कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद सोनिया गांधी पार्टी को दोबारा से खड़ा करने के लिए लगातार सक्रिय हैं. कांग्रेस नेताओं के साथ सोनिया एक के बाद एक बैठकें कर रही हैं. आगामी तीन राज्यों के चुनाव की रणनीति के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ गुरुवार को बैठक के बाद अब शुक्रवार को शाम पांच बजे सोनिया गांधी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अपने आवास 10 जनपथ पर बैठक करेंगी. 2 सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर बड़ा बयान दिया। गुरुवार को उन्होंने कहा कि अगला एजेंडा पीओके को फिर से हासिल करना और इसे भारत का हिस्सा बनाना है। 3 जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाने की घोषणा को चुनौती देने वाली एक और याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है. यह याचिका जम्मू कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस की ओर से उसके प्रवक्ता अदनान अशरफ ने दायर की है 4 उत्‍तर प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार की ओर से प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इनमें स्मिता लाल को मुख्य विकास अधिकारी, गाजियाबाद बनाया गया है. वहीं आलोक यादव विशेष सचिव, आयुष विभाग को मुख्य विकास अधिकारी, मुजफ्फरनगर बनाया गया है. 5 कश्मीर से अनु्च्छेद 370 हटाए जाने के लगभग डेढ़ महीने बाद अब जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। जम्मू कश्मीर सरकार ने सभी इलाकों में लगे प्रतिबंधों को हटा लिया है। इसके साथ ही सभी इलाकों में यातायात भी सुचारू होने लगा है। कश्मीर के लोगों को राहत देते हुए सभी जगह लैंडलाइन सर्विस चालू कर दी गई है। वहीं कुपवाड़ा और हंदवाड़ा इलाके में मोबाइल फोन सेवा भी चालू कर दी गई है। 6 शोध को लेकर भारत में बदले माहौल का असर अब दिखने लगा है। भौतिकी और अंतरिक्ष विज्ञान जैसे क्षेत्रों से जुड़े शोध में भारत दुनिया में नंबर एक पर है, जबकि वैज्ञानिक शोध की ग्लोबल रैंकिंग में 9वें स्थान से बड़ी छलांग लगाते हुए 5वें स्थान पर पहुंच गया है। 7 इन दिनों देश भर में मानसून सक्रिय है। मध्‍यप्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम का ताजा अनुमान कहता है कि अभी मध्‍य भारत सहित पश्चिमी और दक्षिणी राज्‍यों में बारिश जारी रहेगी। आइये जानते हैं 13 सितंबर, शुकवार को देश भर में कैसा मौसम रहेगा। 8 पाकिस्तान की जेल में कैद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के मामले में भारत ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट ऑफ जस्टिस का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताता कि पाकिस्तान ने कुलभूषण को दूसरी बार काउंसलर एक्सेस देने से इन्कार कर दिया है। 9 आतंकवाद पर पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा कबूलनामा करते हुए कहा है कि 1980 में अफगानिस्‍तान में रूस (तत्‍कालीन सोवियत संघ) के खिलाफ लड़ने के लिए पाकिस्‍तान ने जेहादियों को तैयार किया. उन्‍हें ट्रेनिंग दी. 10 ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को इस बात से इनकार किया कि उन्होंने ब्रिटिश संसद को पांच हफ्ते निलंबित रखने की महारानी को दी अपनी सलाह में झूठे कारण बताए थे


खबरें और भी हैं