1 कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त मध्यप्रदेश में सभी जिलों में स्वास्थ्य कर्मियों सहित कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है। प्रदेश के सभी जिलों के सिविल सर्जन और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सभी कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त करने के निर्देश दिये गये हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की तरफ से बताया गया है कि स्वास्थ्यकर्मियों और कर्मचारियों की जरूरत कोरोना टीकाकरण के लिये है। 2 सैफ अली खान की वेबसीरीज पर बवाल बॉलीवुड के बड़े कलाकारों को लेकर बनाई गई चर्चित वेबसीरीज 'तांडव' विवादों में आ गई है। मामला इतना बढ़ गया है कि केंद्र सरकार को भी दखल देना पड़ रहा है। मध्यप्रदेश में भी शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने फिल्म के साथ ही अमेजन नेटवर्क का बहिष्कार करने की अपील की है। साथ ही इसके खिलाफ जन अभियान चलाने का भी ऐलान किया है। 3 चुनाव के बाद भाजपा खुद ममता को बनाएगी मुख्यमंत्री - सज्जन वर्मा सोमवार को उज्जैन में होने वाली किसान रैली में शामिल होने से पहले सज्जन वर्मा ने मीडिया से चर्चा में पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव को लेकर कहा कि, चुनाव के बाद बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और उनके आका खुद ममता बनर्जी के पैरों में गिरकर उनसे कहेंगे, कि आप ही मुख्यमंत्री बनें। 4 भाजपा विधायक की अलग विंध्य प्रदेश की मांग मध्यप्रदेश में अलग विंध्य प्रदेश की मांग उठा रहे भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष ने तलब किया था। वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मैं अटल के सपने को साकार करने के लिए अलग विंध्य प्रदेश की मांग उठाता रहूंगा। 5 हमने किसानों को दिए हैं कई सारे विकल्प - केंद्रीय कृषि मंत्री किसानों की 10 वें दौर की बातचीत से पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में बड़ा बयान दिया है। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कल फिर दसवें दौर की किसानों से बातचीत है। मुझे उम्मीद है कि कोई रास्ता निकलेगा, हमने किसानों को कई विकल्प दिए हैं, उस पर चर्चा की जा रही है। 6 उज्जैन में कांग्रेस का प्रदर्शन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस आज उज्जैन में किसान रैली करने जा रही है। इसमें एक हजार ट्रैक्टर पर किसानों को लाने का लक्ष्य रखा गया है। कांग्रेस का प्रदर्शन कृषि उपज मंडी चिमनगंज से रैली शुरू होकर कलेक्टर कार्यालय पर समाप्त होगी। इस विरोध प्रदर्शन में उज्जैन जिले के कांग्रेस विधायक शामिल होंगे। 7 भोपाल में लगा कर्फ्यू हटा बेरसिया रोड स्थित सिंधी कॉलोनी के पास कबाड़खाना क्षेत्र में लगाया गया कर्फ्यू हटा लिया गया है । और राजधानी के 11 थाना क्षेत्रों में लगी धारा 144 को भी हटा दिया गया है । लेकिन हनुमानगंज टीला जमालपुरा और गौतम नगर थाना क्षेत्र में धारा 144 प्रभावी रहेगी । यह आदेश भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया की ओर से जारी किए गए हैं । 8 भिंड में खुलेगा सैनिक स्कूल मध्यप्रदेश के विकास के मुद्दों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की... इस दौरान उन्होने भिंड में सैनिक स्कूल खोलने का अनुरोध किया जिस पर रक्षा मंत्री ने हामी भरी जिसके बाद अब सैनिक स्कूल भिंड में खुलेगा.. 9 तांडव को लेकर हिंदू संगठन नाराज राजधानी भोपाल में हिंदू संगठनों ने वेब सीरीज तांडव का विरोध किया है ... संस्कृति बचाव मंच ने रोशनपुरा चौराहे पर लगे तांडव वेब सीरीज के पोस्टर फाड़े और पोस्टर पर कालिख पोती...वेबसीरीज के पोस्टर फाड़े और कालिख पोती संस्कृति बचाव मंच के चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि यह हमारी धार्मिक भावनाओं पर ठेस है . 10 राम मंदिर निर्माण के लिए सिंधिया ने दिया 5 लाख का दान अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह किया जा रहा है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर से लोग दान कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में बीजेपी के सीनियर लीडर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल हो गए। उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की सहयोग राशि दी है।