Business Express: इसी वित्त वर्ष आएगा भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ भारतीय ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने नेपाल की अग्रणी ई-कॉमर्स कंपनी सस्तोडील के साथ एक महत्वपूर्ण करार किया है। इसके चलते इसके लाखों एमएसएमई विक्रेताओं को सीमा पार कारोबार के अवसर उपलब्ध होंगे। इस पार्टनरशिप के तहत्, सस्तोडील पर फ्लिपकार्ट मार्केटप्लेस के विक्रेताओं द्वारा बेबीकेयर एंड किड्स, ऑडियो डिवाइसेज़, मेन्स क्लोदिंग, विमेन्स एथनिक वियर, तथा स्पोर्ट्स एंड फिटनेस वियर समेत अन्य कई श्रेणियों में नेपाली ग्राहकों के लिए उत्पादों को उपलब्ध कराया जाएगा। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम का आईपीओ इसी वित्त वर्ष में आने की पूरी संभावना है। यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ है। साथ ही आनेवाले निकट समय में इतने बड़े आईपीओ के रूप में केवल जियो या रिलायंस रिटेल की संभावना दिख रही है। ऐसे में सभी की निगाहें इस आईपीओ पर हैं। हालांकि एलआईसी को अगर देखें तो इसके एजेंट की संख्या मॉरीशस की आबादी के बराबर है। साथ ही देश के म्यूचुअल फंड में 45 कंपनियों का जितना एयूएम है, उतना एलआईसी का निवेश है। शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन बीएसई 214.33 अंक और निफ्टी 59.40 अंकों के बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 251.54 अंक ऊपर और निफ्टी 100.05 पॉइंट ऊपर खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 359.44 अंक तक और निफ्टी 108.9 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में बीएसई 214.33 अंक या 0.56 फीसदी ऊपर 38,434.72 पर और निफ्टी 59.40 पॉइंट या 0.53 फीसदी ऊपर 11,371.60 पर बंद हुआ। आज जी एंटरटेनमेंट का शेयर 4 फीसदी तक गिरा । इससे पहले गुरुवार को बीएसई 394.40 अंक या 1.02 फीसदी नीचे 38,220.39 पर और निफ्टी 98.80 पॉइंट या 0.87 फीसदी नीचे 11,309.60 पर बंद हुआ था। इस साल जुलाई में भारत का क्रूड आयल के आयात का आंकड़ा पिछले 10 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई के महीने में कच्चे तेल के आयात में पिछले साल के मुकाबले 36.4% से ज्यादा की गिरावट आई है। ये स्तर मार्च 2010 के बाद का सबसे निचला स्तर है। बता दें कि भारत रिफाइंड फ्यूल का आयात और निर्यात दोनों ही करता है पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्रालय के पीपीएसी द्वारा जारी डाटा के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए नए प्रतिबंधों से क्रूड आयल की मांग में गिरावट आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 13 फॉरेक्स कंपनियों के लाइसेंस को रद्द कर दिया है। इसमें कुछ कंपनियों ने खुद लाइसेंस सरेंडर कर दिया तो कुछ कंपनियों ने लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आवेदन नहीं किया। कुछ कंपनियों का लाइसेंस इसलिए भी रद्द हुआ क्योंकि वे फेमा के नियमों का पालन करने में असफल रही हैं। आरबीआई ने एक पब्लिक नोटिस में यह जानकारी दी है। आरबीआई ने कहा कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत जिन कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं उसमें मुंबई की जेड ए राइजिंग फॉरेक्स और फोरट्रा फॉरेक्स एंड ट्रैवेल सर्विसेज हैं। इनकम टैक्स विभाग ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष में अब तक 88,652 करोड़ रुपए का रिफंड जारी किया जा चुका है। यह रिफंड 24 लाख से ज्यादा करदाताओं को मिला है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (सीबीडीटी) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इसमें से 28,180 करोड़ रुपए का रिफंड पर्सनल इनकम टैक्स के रूप में 23.05 लाख करदाताओं को दिया गया है। वहीं, 1.58 लाख से ज्यादा करदाताओं को 60,472 करोड़ रुपए का कॉरपोरेट टैक्स रिफंड किया गया है। रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) के चेयरमैन अनिल अंबानी की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आरकॉम के लिए कर्ज लेने के मामले में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की मुंबई बेंच ने अनिल अंबानी के खिलाफ दिवालिया केस चलाने की मंजूरी दे दी है। अनिल अंबानी ने अपनी पर्सनल गारंटी पर आरकॉम के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) से करीब 1200 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। कोविड संकट की मार झेल रहे देश के पांच सितारा होटलों के लिए शादियों का मौसम वरदान बनकर आया है। हालांकि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन छोटे स्तर पर करने की अनुमति है लेकिन अधिकांश होटलों में नवंबर और दिसंबर के लिए बड़ी तादाद में बुकिंग और पूछताछ हो रही है। ऐसे लोग भी अब देश के पांच सितारा होटलों का रुख कर रहे हैं जिन्होंने पहले विदेश में शादी समारोह आयोजित करने की योजना बनाई थी। कोरोना वायरस महामारी के दौरान अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर को जहां केंद्र सरकार ने आवश्यक वस्तुओं की सूची में रख रखा है, वहीं दूसरी तरफ जीएसटी में इसको ऐसी वस्तुओं की सूची में रखा है, जिन पर 18 फीसदी टैक्स लगता है। ऐसे में अब लोगों को इस जरूरी वस्तु पर भी ज्यादा टैक्स देना होगा। जीएसटी पर बनी अथॉरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग (एएआर) की गोवा पीठ ने ये आदेश जारी किया है।