क्षेत्रीय
05-Nov-2020

भले ही शासन द्वारा स्वास्थ सेवाओं के नाम पर बड़े बड़े दावे किये जा रहे हों लेकिन इस की जमीनी हकीकत कुछ और ही बता रही है। ऐसा ही एक मामला धुलकोट प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र से प्रकाश मे आया है बुधवार को धुलकोट के ग्राम खोदरा फालीया निवासी प्रमीला बाई पति प्रकाश डिलेवरी हेतु स्वास्थ केन्द्र पर पहुंची बुधवार की रात मे महिला को प्रसव हुआ गुरुवार सुबह 9 बजे महिला के परिजनो ने जननी एक्सप्रेस को फोन लगाया मगर ड्राइवर ने यह कहकर मना कर दिया की रास्ता खराब इसलिए वाहन नहीं जा पायेगा। अब इस परिस्थिति मे महिला के परिजन ट्रेक्टर ट्राली का सहारा लेकर नवजात शिशु एवं प्रसूति महिला को घर ले गये शासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जच्चा और बच्चा को सभी सुविधाएं देने का दावा तो करते देखे गए हैं पर इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही होती है।


खबरें और भी हैं