1 1 राज्य सरकार के निर्देश पर भू माफियाओ के खिलाफ प्रदेश भर में जिला प्रशासन कार्यवाही कर रहा है।आज भी जबलपुर में भूमाफियाओ पर कार्यवाही जारी रही जिला प्रशासन ने भूमाफिया बिल्डर चंद्रप्रकाश दुबे के अवैध निर्माण तोड़ कर दो मंजिला भवन को जमीन मुक्त करवाई है। 2 स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत लोगो में जागरुकता फैलाने और महिला सशक्तिकरण को लेकर आज बैठक नगर निगम हुई । बैठक मे बताया गया कि नगर निगम महिला कवि सम्मेलन का आय़ोजन करने जा रही है । यह पूरे देश में अपनी तरह का पहला ऐसा कवि सम्मेलन होगा जो महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा किया जा एगा। यह सम्मेलन 11 जनवरी कोशाम 7 बजे से आय़ोजित होगा । 3 जबलपुर में हो रहे सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं महीने भर में जबलपुर में 4 बस सड़क हादसे हो चुके हैं आज बेलखेड़ा थाना अंतर्गत चरगवां कूड़ा टमपाल के पास शाम चार बजे करीब एक बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। बस हादसे में सवार करीब सात यात्रियों को गंभीर चोटें पहुँची हैं। जिन्हें उपचार के लिये जबलपुर मेडिकल अस्पताल रैफर किया गया है यह हादसा बेलखेड़ा के चरगवां कूड़ा टमपाल गांव के पास शाम चार बजे हुआ था, गनीमत यह रही कि हादसा देखने वाले तत्काल बस के पास पहंुचे और यात्रियों को बस से निकालकर अस्पताल भिजवाने के इंतजाम किए, इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहंुच गई। घायलों को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। वही घटना के सम्बंध में उप पुलिस अधीक्षक संजीव उईके ने बताया की बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे। बाइट- संजीव उईके, उप पुलिस अधीक्षक जबलपुर 4 संस्कृत महाविधालय औऱ नगर पंडित सभा भवन के संबंध में आज आचार्यगण ने नगर निगम अध्यक्ष से मुलाकात की । उन्होने संस्कृत महाविधालय का काम जल्द पूरा करने की मांग की है ।