देश में बड़ी साज़िश का ख़ुलासा 15 अगस्त से पहले जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की बड़ी आतंकी साज़िश का ख़ुलासा हुआ है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान ने अपने लॉन्चिंग पैड को दोबारा सक्रिय कर कर दिया है और इन लॉन्चिंग पैड पर आतंकी जम्मू कश्मीर में घुसने की फिराक में है. जम्मू कश्मीर पुलिस की माने तो लॉन्चिंग पैड्स को ISI ने अलग-अलग आतंकी संगठनों के साथ मिलकर सक्रिय किया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ये भी कहा है कि राज्य में खून खराबे को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान ने ग़ज़वात नाम का एक संगठन भी बनाया है. एक ही दिन में 10 हजार से अधिक की बढ़ोतरी देश में कोरोना के मामलों में एक ही दिन में 10 हजार से अधिक की बढ़ोतरी हुई है जिसने फिर से लोगों के साथ-साथ सरकार की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 38,353 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के हाईकोर्ट की मंजूरी जरूरी राज्य सरकारें अब सांसदों और विधायकों पर चल रहे क्रिमिनल केस वापस नहीं ले सकेंगी। इसके लिए संबंधित राज्य के हाईकोर्ट की मंजूरी जरूरी होगी। आपराधिक मामलों में सजा पाने वाले सांसदों और विधायकों को हमेशा के लिए चुनाव लड़ने से रोकने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह बात कही। कोर्ट ने सितंबर 2020 के बाद सांसदों-विधायकों के वापस लिए गए केस दोबारा खोलने को भी कहा है। अमेरिका ने पाकिस्तान को लताड़ा अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद जिस तेजी से तालिबान का कब्जा बढ़ा है उसने अमेरिका की मुश्किल भी बढ़ा दी. जिसके बाद अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से फोन पर बात की और चेताया कि पाकिस्तान सीमा के पास तालिबान के आतंकियों के पनाहगाहों को खत्म करने के लिए कदम उठाए. बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ खुले। सेंसेक्स 54,730.65 और निफ्टी 16,327.30 पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 105 अंक गिरकर 54,450 पर और निफ्टी 26 अंक की तेजी के साथ 16,253 पर कारोबार कर रहा है।