राष्ट्रीय
16-May-2020

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से आर्थिक पैकेज पर पुनर्विचार करने की मांग की है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि इस समय लॉकडाउन से सबसे बुरी तरह प्रभावित लोगों के खाते में सीधे पैसे भेजने की जरूरत है. राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रु का जो राहत पैकेज घोषित किया है, वह कर्जों का पैकेज है जिससे मजदूरों और किसानों को फौरी राहत नहीं मिलने वाली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘लोगों को पैसे की जरूरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पैकेज पर पुनर्विचार करना चाहिए ।


खबरें और भी हैं