आज नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन कर लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत की गई। इस अवसर पर संंघ के विभाग कार्यवाह दिनेश शर्मा ने बौद्धिक के माध्यम से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के बीच राष्ट्रीय भावना को व्यक्त करते हुए कहा कि समाज की सुरक्षा में व्यक्तिगत सुरक्षा निहित है। इसलिए समाज का जागरण समाज में सुरक्षा पैदा करता है। देशभक्ति की जागृति के भाव हमारे बीच आना चाहिए ।श्री शर्मा ने कहा कि राष्ट्र सेवा व देश एकता के भाव के साथ आगे चलने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ काम कर रहा है। 1947 में स्वतंत्रता के वक्त खंडित भारत सामने आया था पर आज जरूरत है उस खंडित भारत को अखंड भारत बनाने की इसके लिए हम सब को आगे आकर देश की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। अभी देश में इसके लिए जो कदम उठाया गया है वह सराहनीय कदम है । देश की अखंडता के लिए कश्मीर में धारा 370 (35A) को हटाकर भारत को अखंड भारत के लिए अग्रसर किया है । हम सब इस कार्य की प्रशंसा करते हुए देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी क्षमता अनुसार देश सेवा के लिए हमेशा आगे बढ़ें । इस अवसर पर जिला संघचालक हरवीर सिंह रघुवंशी , खंड संघचालक दिनेश दुबे व जिला सह धर्मजागरण संयोजक अर्पित रघुवंशी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे । इससे पूर्व हायर सेकेंड्री स्कूल प्रांगण से पथ संचलन शुरू हुआ जिसमें शाढ़ौरा नगर व तहसील क्षेत्र से आए हुए स्वयंसेवकों ने पंति बद्ध तरीके से हाथों में दंड लेकर नगर में पथ संचलन करते हुए देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया । संचलन बसस्टेंड, कृष्णा चौराहा,पंडा पुरा, खड़िया मोहल्ला, शिव मंदिर, महावीर चौक,सदर बाजार से होते हुए वापस हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में पहुंचा । इस दौरान अनेक स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जगह जगह रंगोलियां सजाई गई।बड़ी संख्या में लोगों ने मार्ग के दोनों ओर खड़े होकर स्वयंसेवकों के देशभक्ति के जज्बे को सलाम किया।