क्षेत्रीय
28-Jan-2020

प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा की केंद्र सरकार मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही हैपिछले 6 सालों में रोजगार कम हुए है, प्रदेश के अंदर बेरोजगारी बढ़ रही हैवहीँ कांग्रेस विद्यायक ने राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर बनाने की मांग इसके साथ ही उन्होंने कहा की हिंदुस्तान डिप्रेशन में no.1 है जबकि हेप्पीनेस में 145 वे पर है रोजगार देने के मामले भारत 116 वें no. पर हैबेरोजगारी रजिस्टर बनाने को लेकर युवक कांग्रेस अभियान चलाएगी जिसमे युवक कांग्रेस ने अभियान को समर्थन देने के लिए के लिए ८१५१९९४४११ नमबर जारी किया है इस पर युवाओ को मिस्ड कॉल करके अभियान से जुड़ने की अपील की


खबरें और भी हैं