खेल
07-Aug-2020

सलामी बल्लेबाज शान मसूद के शतक और शादाब खान के साथ शतकीय साझेदारी की मदद से अच्छा स्कोर बनाने के बाद अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से पाकिस्तान ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरूवार को इंग्लैंड पर दबाव बना लिया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 326 रन बनाये जिसमें मसूद ने एक छोर संभालते हुए 156 रन का योगदान दिया। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट 92 रन पर गंवा दिये और वह अभी भी पाकिस्तान से 234 रन पीछे है। इंग्लैंड ने पहले ही ओवर की चैथी गेंद पर रोरी बन्र्स (4) का विकेट गंवा दिया जो शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। मोहम्मद अब्बास ने डोम सिबले (8) और स्टार बल्लेबाज बेन स्टोक्स (0) को सस्ते में पवेलियन भेजा । वहीं कप्तान जो रूट को यासिर शाह ने विकेट के पीछे लपकवाया जो 14 रन ही बना सके। इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स का बोल्ड होने का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें अब्बास ने 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और जब तक स्टोक्स इस गेंद को समझ पाते उनके स्टंप्स बिखर चुके थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे फैंस भी पसंद कर रहे है।यह वीडियों पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जा रहे मैच का है। जहां पाकिस्तान ने पहली पारी में 326 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट 92 रन पर गंवा दिए और वह अभी भी पाकिस्तान से 234 रन पीछे है। ऐसे में इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स का बोल्ड होने का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।दरअसल, हुआ यूं कि मोहम्मद अब्बास ने इंग्लैंड के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसमें डोम सिबले (8) और स्टार बल्लेबाज बेन स्टोक्स (0) का नाम शामिल है। अब्बास ने अपनी धातक गेंदबाजी से बल्लेबाजी कर रहे स्टोक्स की गिल्लियां उड़ा दी। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने कहा है कि ईडन गार्डन समेत तीनों प्रमुख मैदान ‘मैच के लिये तैयार’ हैं और अगले कुछ सप्ताह में अभ्यास फिर शुरू हो जायेगा। ईडन गार्डन के अलावा बाकी दो मैदान जादवपुर यूनिवर्सिटी परिसर और बंगाल क्रिकेट अकादमी का मैदान है। डालमिया ने एक बयान में कहा,‘‘ तीनों मैदान लगभग तैयार हैं। मैने मुख्य पिच क्यूरेटर सुजान मुखर्जी से वीडियो कॉल के जरिये नजर रखने को कहा है चूंकि 65 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिये पाबंदियां हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘ पाबंदियां हटने पर वह मैदान पर आने लगेंगे।’’ चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि दर्शक शीघ्र ही आईपीएल में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हेलीकॉप्टर शॉट मारते देखेंगे। उन्होंन कहा कि मुझे विश्वास है कि लंबे अंतराल से क्रिकेट मैदान से बाहर रहने के बावजूद धोनी आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। रैना उत्तर प्रदेश में अपने एक ट्रेनिंग केंद्र पर दिल्ली कैपिटल्स टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ रंत के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवम्बर तक संयुक्त राष्ट्र अमीरात (यूएई) में किया जाएगा। रैना के अनुसार पिछले कुछ महीनों में अपनी फिटनेस और कौशल पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। रैना ने कहा, ‘मैं उनके साथ चेन्नई में मौजूद था और कोरोना से पहले धोनी ने काफी अभ्यास किया था। उम्मीद है कि प्रशंसक जल्द ही धोनी को हेलीकॉप्ट शॉट मारते देखेंगे। वह आईपीएल के अच्छे ब्रांड एंबेस्डर हैं और एक शानदार क्रिकेटर हैं।श् उन्होंने कहा, ‘आप धोनी को सर्वाधिक प्रदर्शन करते देखेंगे। वह आईपीएल के लिए तैयार हैं और यूएई जाकर प्रशंसकों का मनोरंजन करने के लिए उत्साहित हैं।श् इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एफसी गोवा ने पुष्टि की है कि उसने स्पेनिश विंगर जार्ज ओरटिज से ‘फ्री ट्रांसफर’ पर करार की औपचारिकता पूरी कर ली है। जार्ज से दो साल का अनुबंध किया गया है जिससे 28 साल का यह खिलाड़ी 2022 की गर्मियों तक क्लब के साथ रहेगा। जार्ज ने क्लब द्वारा जारी मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह लीग बहुत प्रतिस्पर्धी है और यह शानदार क्लब है। मैंने एफसी गोवा के मैच देखे हैं जिनका स्तर काफी ऊंचा होता है। मैंने कोच और अन्य अधिकारियों से बात की। मैं भविष्य में इस क्लब के साथ खेलना चाहूंगा। विक्टोरिया प्रांत में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न की बजाय एडिलेड में हो सकता है। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार 26 से 30 दिसंबर तक होने वाले इस टेस्ट के मेजबानों की दौड़ में एडिलेड सबसे आगे है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने अगले सप्ताह राष्ट्रीय क्रिकेट समिति की आपात बैठक बुलाई है जिसमें इस सीरीज के संचालन पर बात की जाएगी। अगर यह सीरीज नहीं होती है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 30 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान होगा। एक स्थानीय अखबार ने एक वरिष्ठ क्रिकेट अधिकारी के हवाले से कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव करना ही पड़ेगा। गौरतलब है कि विक्टोरिया में अब तक 17000 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं और 170 लोगों की मौत हुई है। न्यू साउथवेल्स में 4000 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं जबकि एडिलेड में 457 पुष्ट मामले आए जिनमें से 445 संक्रमित ठीक हो गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पहले ही कह चुका है कि सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव हो सकता है। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे आईपीएल 2020 को लेकर बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को मानक संचालन प्रक्रिया सौंप दी है। इसके तहत सभी आठ टीमों को अलग-अलग होटलों में ठहरना होगा। यूएई के लिए रवाना होने से पहले दो कोविद 19 निगेटिव होना जरूरी होगा और बायो सिक्योर बबल प्रोटोकॉल तोड़ने पर जुर्माना लगाया जाएगा। यूएई में 19 सितंबर से होने वाले प्च्स् 2020 के पहले ही बीसीसीआई ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक झटका दिया। महेंद्रसिंह धोनी की चेन्नई टीम इस लीग की तैयारियों के लिए 10 अगस्त को दुबई जाना चाहती थी, लेकिन बीसीसीआई ने सभी टीमों को निर्देश दिए कि 20 अगस्त के पहले कोई भी टीम नहीं जा सकती है। पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने राम मंदिर भूमि पूजन को दुनिया भर के हिंदुओं के लिए ऐतिहासिक दिन बताया है. दानिश कनेरिया ने ट्वीट कर लिखा, श्आज दुनिया भर के हिंदुओं के लिए ऐतिहासिक दिन है. भगवान राम हमारे आदर्श हैं. हम सुरक्षित हैं और किसी को भी हमारे धार्मिक विश्वासों से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. प्रभु श्री राम का जीवन हमें एकता और भाईचारा सिखाता है. जय श्री रामश् भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वीवो ने इस साल आईपीएल के टाइटल प्रायोजक के रूप में हटने का फैसला किया है। आईपीएल 2020 में इसके चलते अब नया टाइटल प्रायोजक देखने को मिलेगा, जिसके बारे में बीसीसीआई जल्दी ही फैसला लेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की शुक्रवार को होने वाली बोर्ड बैठक के दौरान वर्चुअल मंच पर अगले दो साल में दो टी20 विश्व कप की मेजबानी पर चर्चा करेंगे. आईसीसी के अगले अध्यक्ष पद पर दो बोर्डों के रुख से भी यह फैसला प्रभावित होगा. अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया की औपचारिक घोषणा की जानी बाकी है. विक्टोरिया प्रांत में कोरोना वायरस महामारी के बढते मामलों के बीच क्रिकेट आस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न की बजाय एडिलेड में करा सकता है. सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक 26 से 30 दिसंबर तक होने वाले इस टेस्ट के मेजबानों की दौड़ में एडिलेड सबसे आगे है. रू वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने अपने कोरोना वायरस टेस्ट के पॉजिटिव आने की खबरों को खारिज किया है और कहा है कि ये गलत खबर है. सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में बताया जा रहा था कि लारा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, लारा ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि उनका टेस्ट निगेटिव रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस महामारी में नकारात्मकता न फैलाएं.


खबरें और भी हैं