कलेक्टर ने किया धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण हाईवा डंपर चोरी का पुलिस ने किया खुलासा चार आरोपी हिरासत में ब्रम्हाकुमारी संस्थान ने किया ३६ वी बटालियन कनकी मे कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने वेयर हाउस गोंगलई ग्राम खुरसोड़ी चिखला सालेटेका एवं पिपरझरी के धान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रभारी सीईओ श्री पी जोशी उपायुक्त सहकारिता अंजली धुर्वे भी उपस्थित थी। धान खरीदी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने केन्द्र प्रभारी से केन्द्र पर बारदाने की उपलब्धता तौलकांटों की स्थिति किसानों के पंजीयन स्लाट बुकिंग एवं धान की तौल के बाद निकलने वाली आनलाईन पर्ची की जानकारी ली और केन्द्र पर बनाये गये रजिस्टरों की जांच भी की। इस दौरान उन्होंने खरीदी केन्द्रों पर तौल कांटों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये और कहा कि किसानों से धान एफएक्यू गुणवत्ता का ही खरीदा जाये। धान की तौल करते समय निर्धारित मात्रा में ही धान तौला जाये। सभी केन्द्रों पर सर्वेयर को नियमित रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये। कोतवाली थाना पुलिस ने विगत दिनो हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी हुये हाईवा डंपर मामले का खुलासा करते हुये चार लोगों को गिरफतार किया गया है। इस मामले में अभी एक आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है। इस संबंध में कोतवाली के उप निरीक्षक विकास सिंग ने बताया कि कोतवाली थाना में वार्ड नंबर 31 सरेखा बायपास रोड निवासी शब्बीर खान ने ट्रक बॉडी मेकर के बाजू से दस चका हाईवा ड पर चोरी होने की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी सीसी टीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को धर दबोचा गया है ब्रह्मकुमारी संस्थान द्वारा कनकी स्थित ३६ वी बटालियन में ७ दिसंबर को सुबह ११ बजे पुलिस कर्मचारियों को तनावमुक्त ख़ुशनुमा जीवन के रहस्य और जीवन में कैसे तनाव मुक्त रहकर काम करने को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमे सभी आधिकारीऔर कर्मचारियों को राजयोगी ब्रह्मकुमार शक्तिराज ने अपने इंटरैक्टिव कार्यशाला में आध्यात्मिक मानसिकता को कैसे बढ़ाना है जीवन शैली में में सुधार से तनाव को कम करने ए स्मरण शक्ति में सुधार आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया तथा अपने उध्बोधन से सभी को हर्षित किया और तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया सांई दरबार पानीटोला उकवा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ब्रम्हा विष्णु महेश का एक स्वरुप भगवान दंतात्रय की जयंती के अवसर परमंडई मेले का भव्य आयोजन किया गया आयोजन को सफल बनाने हेतु उकवा क्षेत्र के आस पास के समस्त ग्रामो में सांई बाबा की पालकी का भ्रमण कराया गया जिसमे सांई दर्शन कर सांई भक्तो ने जमकर चढ़ावा भी चढ़ाया सांई मेले मे उकवा एवं आस पास क्षेत्र की जनता अपनी पूरी श्रद्धा से सांई दरबार पहुँच कर पहले सांई बाबा की पूजा अर्चना करते है उसके बाद विशाल भंडारे में जाकर महाप्रसादी का भोग करते है उसके बाद मेले में घूम घूम कर खरीदी करते है एवं मेले का भरपूर आनंद लेते है । लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ६ किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत घोटी में सार्वजनिक कृष्ण मंदिर समिति के तत्वावधान में नवनिर्मित श्रीकृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलश यात्रा एवं भगवान श्रीकृष्ण प्रतिमा की डीजे की धन पर शोभायात्रा निकालकर ग्राम की प्रमुख गलियां का भ्रमण करते हुए शोभायात्रा नवनिर्मित श्रीकृष्ण मंदिर पहुंची जहां मंत्रोच्चारण के साथ आस्थापूर्वक विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर भगवान श्रीकृ ष्ण की मूर्ति स्थापित की गई एवं हवन-पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रध्दालुओं ने शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया। संविधान स मान बिल लागू करने की मांग को लेकर उकवा के युवाओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंच राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने पहुंचे युवाओं ने बताया कि संविधान व कानून की पुस्तक प्रत्येक पोस्टल पिन पर एक प्रति आम जनता के लिए पठन पाठन हेतु संविधान केन्द्र बनाकर रखा जाए। उन्होंने कहा कि संविधान स मान बिल लागू होने से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को उनका हक व अधिकार मिलेगा। आवासीय जमीन का पट्टा व पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग को लेकर वार्ड नंबर १ बीड़ी कॉलोनी के रहवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने पहुंची महिलाओं ने बताया कि वह विगत ३० वर्षो से वार्ड नंबर १ में मकान बनाकर रह रहे है लेकिन अब तक जमीन का पट्टा नहीं मिला है जिससे पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व भी पट्टा की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है लेकिन हमारी मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण थाना नवेगांव के अंतर्गत ग्राम विश्रामपुर में ५५ वर्षीय पौंढ का खून से सना हुआ शव ग्रामीणों को ७ दिसंबर की सुबह ७ बजे दिखाई दिया। जिसकी जानकारी ग्रामीणों के ओर से ग्रामीण पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई प्रांरभ कर दी है मृतक के सिर पर घाव के कारण मौत हुई है। वहीं प्रथम दृष्ट्या हत्या का मामला आईपीसी की धारा ३०२ के तहत अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई है।