मध्य प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। शुक्रवार को प्रदेश के जनसंपर्कमंत्री पीसी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 44 प्रकार के माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कीजा रही है। इनमें ड्रग माफिया, भू माफिया, वसूली माफिया, फिरौती माफिया, शराब माफिया, मिलावटमाफिया, चिटफंड माफिया, अवैध कॉलोनी माफिया, ब्लैकमेल माफिया, माइनिंग माफिया, ट्रांसपोर्टमाफिया और सहकारी माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है।उन्होंने पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीते 15 साल में माफिया राज बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इतिहासमें पहली बार ऐसा हो रहा है कि भाजपा माफिया के सपोर्ट में कलेक्टर आफिस का घेराव कर रही हैं। यहीनहीं माफिया के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर सरकार ने एक शार्ट फिल्म भी जारी की है।