क्षेत्रीय
नकली नोट छाप कर चलाने एक आरोपी को रेहटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है ग्राम बाया में देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन राजेश सिंह ने रेहटी पुलिस को सूचना दी कि उसकी दुकान पर एक युवक शराब लेने आया है जो वह नोट दे रहा है वो मुझे नकली लग रहा है रेहटी पुलिस ने तत्काल सूचना पर मौके पर पहुंचे और वहां से आरोपी मुकेश पिता रामविलास नायर निवासी ग्राम कीर माकोडिया को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ₹500 के तीन नकली नोट बरामद की है युवक ने पूछताछ में बताया कि बाहर नकली नोट छापवा कर क्षेत्र में चला रहा था रेहटी पुलिस ने आरोपी मुकेश नायर पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा कायम कर आरोपी को न्यायालय पेश किया है।