अदालत में ही हो गई चोरी! आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले से ऐसा मामला सामने आया है, जो हर किसी को हैरान कर देगा। यहां कोर्ट के अंदर ही चोरी का मामला सामने आया है। चोर कोई छोटी-मोटी चीज नहीं बल्कि, एक अहम मामले के सबूत ही चुरा ले गए। आंध्र प्रदेश पुलिस ने बताया कि, चोरों ने अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत से एक बैग चोरी कर लिया। इस बैग में लैपटॉप, आइपैड, तीन सेलफोन थे। खास बात यह है कि, लैपटाप, आइपैड और सेलफोन में कृषि मंत्री काकानी गोवर्धन के खिलाफ जालसाली और मानहानि मामले के सबूत थे। बंद करो 'फूट डालो राज करो' की नीति मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई सांप्रदायिक हिंसा और उसके बाद सरकार की कार्रवाई पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि, सरकार को फूट डालो राज करो की नीति छोड़ देनी चाहिए, क्योंकि एक बंटा हुआ देश कभी भी दुनिया पर राज नहीं कर सकता। एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा कि, जब राज्य कानून के शासन को दरकिनार करता है तो ऐसे में देशभक्ती के लिए आपके अंदर क्या सम्मान बचा है? फिजियो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई IPL-2022 अचानक कोरोना वायरस के कारण संकट में फंस गया है। दिल्ली कैपिटल्स टीम के फिजियो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि खिलाड़ी भी संदेह के घेरे में हैं। इससे पिछले सीजन की याद आ गई है, जब IPL को बीच में ही रोकना पड़ा था। रूस ने अमेरिका को दी चेतावनी यूक्रेन जंग को 52 दिन बीत चुके हैं। इस बीच, ब्लैक सी में वॉरशिप डूबने के बाद रूस ने अमेरिका को चेतावनी दी है। रूस ने कहा है कि अमेरिका यूक्रेन को हथियार देना बंद करे। ऐसा न करने पर अमेरिका को ऐसे जोखिम का सामना करना पड़ सकता है, जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। इस मसले पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि अमेरिका को यूक्रेन का समर्थन जारी रखने से कोई भी नहीं रोक सकता। एक हजार से कम नए मामले दर्ज केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के एक हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 975 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं.