क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश कोटवार संघ ने मंगलवार को राजधानी भोपाल में प्रदर्शन किया। प्रदेशभर से आए कोटवार संघ के पदाधिकारियों ने राजधानी के पत्रकार भवन स्थित मैदान में धरना देकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कोटवार संघ की मांग है कि उन्हें वचन पत्र के अनुसार जल्द से जल्द नियमित किया जाए। साथ ही उनका वेतन भी बढ़ाया जाए। क्योंकि सरकार ने चुनाव के पहले वचन पत्र में उन्हें नियमित करने और उनके वेतन बढ़ाने का वचन दिया था । लेकिन 9 माह बीतने के बाद भी आज तक उनकी मांगों पर सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया । कोटवार संघ ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया गया तो वह सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे ।