राष्ट्रीय
10-Sep-2020

राफेल जेट औपचारिक तौर पर आज भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो गया। इसी उपलक्ष्य में अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसमें पहुंचेे। इस दौरान उनके साथ फ्रांस के रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली भी थे। पांच राफेल का पहला जत्था अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर 29 जुलाई को पहुंचा था। इन पांच राफेल में तीन सिंगल और दो डबल सीटर जेट शामिल हैं। राफेल का पहला स्क्वाड्रन अंबाला एयर बेस से संचालित होगा। क्योंकि यहां से पाकिस्तान और चीन पर कुछ ही क्षणों में मार की जा सकती है। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का एंगल आने के बाद अब तक एनसीबी कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस लिस्ट में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती भी शामिल है। रिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद मुंबई के एक लोकल मजिस्ट्रेट ने रिया की बेल को खारिज करते हुए को मंगलवार देर रात 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। वहीं इसके बाद बुधवार को उन्हें मुंबई के भायखला जेल भेज दिया गया। ब्लू और पिंक लाइन के बाद आज से वायलेट, रेड और ग्रीन लाइन मेट्रो भी शुरू हो गई। वायलट लाइन पर सुबह 7 बजे पहली मेट्रो राजा नाहर सिंह स्टेशन बल्लभगढ़ से दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के लिए रवाना हुई। अन्य लाइनों पर भी सेवाएं 7 बजे ही शुरू हो गईं। लंबे अर्से के बाद शुरू हो रही मेट्रो में प्रवेश केवल कोविड प्रोटोकॉल के तहत ही दिया जा रहा है। कल सुबह 7 बजे से 11 बजे और शाम 4 से रात 8 बजे तक दो शिफ्ट में ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर-21 से इलेक्ट्रॉनिक सिटी, नोएडा/ वैशाली) और पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार) पर 171 दिन बाद यात्रियों को फिर से मेट्रो में सफर करने का मौका मिला। देशभर में राजनेताओं के खिलाफ 4,442 आपराधिक मामलों में सुनवाई चल रही है। इनमें से 2556 मामले मौजूदा सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित हैं। सुप्रीम कोर्ट को सभी हाईकोर्ट द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों से यह खुलासा हुआ है। शीर्ष अदालत संसद और विधानसभाओं में चुने जन प्रतिनिधियों के खिलाफ आपराधिक मामलों का तेजी से निपटारा करने के मुद्दे पर विचार करने को दायर याचिका पर सुनवाई कर रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 4,442 मामले लंबित हैं, जिनमें से 2556 मामलों में मौजूदा सांसद व विधायक आरोपी हैं। दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना ने रेडियो राबता 90.8 ‘दिल से दिल तक’ शुरू कर दिया है। सेना के अनुसार इसके जरिये वह समाज के हर वर्ग को जोड़ने की कोशिश करेंगे। वहीं सेना के इस प्रयास की स्थानीय युवाओं ने सराहना की। अनंतनाग टाउन से करीब 20 किलोमीटर दूर सेना के हाई ग्राउंड कैम्प में बुधवार को उपायुक्त केके सिद्धा ने पहले कम्यूनिटी रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया। सेना के कमांडर 1 सेक्टर आरआर ब्रिगेडियर विजय महादेवन ने कहा कि यह अनंतनाग में एक ऐतिहासिक पल है। उन्होंने कहा कि यह रेडियो स्टेशन लोगों का है और लोगों के लिए है। यह स्टेशन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक कार्यक्रम पेश करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहाकार रहे रिटायर आईएएस नृपेंद्र मिश्र ने बुधवार को अयोध्या के विस्तारीकरण के साथ विश्वस्तरीय पर्यटन सुविधाओं का खाका खींचा। अयोध्या समेत गोंडा-बस्ती के सीमाई इलाकों का दौरा करके राममंदिर तक आवागमन के लिए हाइवे से तीन कॉरिडोर बनेगें। नोएडा के डीएनडी की तर्ज सड़कें, पुल और फ्लाईओवर के लिए स्थजल भी देखे गए। आधुनिकता के साथ प्रभुराम की नगरी को आध्यात्मिक व सांस्कृतिक भावभूमि से ओतप्रोत नामकरण के साथ त्रेतायुग जैसे दृष्यों-प्रकल्पों से सजाने को लेकर पूरे दिन तीन चक्रों में दौरे व बैठकें करके में योजना में अहम प्रस्ताव शामिल किए गए। श्री मिश्र यह रिपोर्ट सीधे पींएमओ को देंगे। कोविड-19 संक्रमण के चलते जो छात्र जेईई-मेन नहीं दे सके हैं उन्हें परीक्षा देने का एक और मौका मिलेगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) सितंबर में ही परीक्षा करवाएगी। हालांकि इसमें वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे जो एक से छह सितंबर के बीच कोरोना संक्रमित थे। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, जेईई मेन का आयोजन 15 दिन के अंदर दोबारा करवाने की घोषणा जल्द ही होगी। छात्रों को पुराने आवेदन पत्र में सुधार का मौका मिलेगा। इसी आवेदन पत्र में उन्हें कोविड-19 संक्रमण का सर्टिफिकेट अपलोड करना हेगा। यह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लैब या अस्पताल से जारी होना चाहिए। इसके अलावा अन्य किसी कारण से जेईई-मेन न दे सके छात्रों को इसका लाभ नहीं मिलेगा। बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के गिरफ्तार आतंकियों का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन सामने आया है। गिरफ्तार आतंकी भूपेंद्र सिंह उर्फ दिलावर सिंह ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह आईएसआई के एजेंट डोगर के संपर्क में था। वह डोगर के इशारे पर पंजाब व हरियाणा में खालिस्तान समर्थकों एकत्रित करने में जुटा था। इसके लिए उसने लगभग 10 व्हाट्सएप ग्रुप बना रखे थे। स्पेशल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भूपेंद्र सिंह जेल से जुलाई, 2019 में बाहर आया था। इसके बाद वह वर्ष 2019 के आखिरी माह में आईएसआई के एजेंट डोगर के संपर्क में आया। अपनों द्वारा दी गई हिम्मत व चिकित्सकों की मेहनत से 108 वर्षीय दुलारी देवी ने कोरोना को मात दे दी है। बुधवार को आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज से बाहर आने पर उप प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार व डॉ. दीपक पांडेय ने उनका स्वागत किया। वृद्धा अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और अपने परिवार के साथ घर चली गई हैं। वे दोबारा संक्रमित न हों इसके लिए चिकित्सकों ने उन्हें खास हिदायत दी है। राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर के कोरोना वार्ड के नोडल प्रभारी डॉ. नियाज हसन ने बताया कि बलिया की दुलारी देवी (108) ने खांसी-जुकाम और बुखार होने पर कोरोना की जांच कराई थी। जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने व तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 31 अगस्त को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा गुरुवार सुबह तक 44 लाख 62 हजार 965 हो गया है। पिछले 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 95 हजार 529 नए संक्रमितों की पहचान हुई। अब तक एक दिन में मिले संक्रमितों का ये आंकड़ा सबसे ज्यादा है। इसके पहले 6 सितंबर को 91 हजार 723 नए मरीज मिले थे। इस बीच, अच्छी खबर ये है कि भारत अब दुनिया का दूसरा देश हो गया है जहां सबसे ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 34 लाख 69 हजार 84 लोग रिकवर हो चुके हैं। बुधवार को 73 हजार 57 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। रिकवरी के मामले में ब्राजील अब तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र के शिरडी साईं मंदिर में दर्शन शुरू करने को लेकर तैयारियां चल रही हैं। मंदिर ट्रस्ट इसके लिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट से सलाह भी ले रहा है। दोनों ट्रस्टों में हाल ही में बात हुई है। तिरुपति ट्रस्ट भी इसे लेकर उत्साहित है। तिरुपति और शिरडी दोनों ही लोगों के लिए आस्था का केंद्र हैं और दोनों ही मंदिर देश के सबसे अमीर धर्म स्थलों में शुमार हैं। वहीं, असम के प्रसिद्ध कामाख्या शक्तिपीठ में अभी सिर्फ मंदिर की परिक्रमा शुरू करने पर सहमति बनती दिख रही है। मंदिर का गर्भगृह फिलहाल बंद ही रहेगा। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के फार्म हाउस में जबरन घुसने पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक, रायगढ़ जिले के भीलावली गांव में उद्धव का फार्म हाउस है। मंगलवार शाम तीन लोगों ने इसमें घुसने की कोशिश की। इनमें से दो लोग खुद को अंग्रेजी चैनल का पत्रकार बता रहे थे। हाल ही में मुंबई में उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद यह घटना हुई। अधिकारियों के मुताबिक, भीलावली गांव पहुंचने पर तीनों आरोपियों ने गांव से गुजर रहे शख्स से उद्धव के फार्म हाउस का पता पूछा।


खबरें और भी हैं