1 त्यौहार और कोरोना को लेकर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में प्रशासन और पुलिस की टीम शहर के चप्पे-चप्पे पर भ्रमण पर निकले। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने बताया कि त्यौहारों पर लोग गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं साथ ही कोरोना के काम में लगा मोहकमा कैसा काम कर रहा है साथ ही उनकी हौसला हफजाई के लिये शहर के अलग-अलग सेक्टरों में यह मार्च निकाला जा रहा है। कलेक्ट्रेट से मार्च की शुरूआत हुई जिसमें कलेक्टर एवं एमपी के साथ मातहत टीम वाहनों के काफिले के साथ मार्च पर निकले। कलेक्टर का कहना है कि इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं मॉस्क लगाने की हिदायत भी दी जायेगी। 2 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा आज बैठक लेते हुए वर्तमान परिदृश्य को देखकर प्राथमिकता बताई उन्होंने कहा कि जल्द ही हमें फील्ड स्तर पर कार्य करना होगा उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर शासन की प्राथमिकताओं के मुताबिक कार्य कैसे किया जाए इस पर चर्चा की उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि अपने कार्य का मूल्यांकन सभी प्रतिदिन करें लंबित पत्रो के साथ सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण को संवेदनशीलता के साथ जल्द से जल्द इनका निराकरण किया जाए उन्होंने कहा कि कोविड-19 की लड़ाई में हम सभी का सहयोग जरूरी है। 3 नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले जर्जर आवासों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। इसी के तहत रांझी मस्ताना चैक के पास स्थित जर्जर मकान को हटा दिया गया है। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार सिंह के द्वारा अपर आयुक्त राकेश अयाची व भवन अधिकारी अजय शर्मा को निर्देशित किया था कि वह जर्जर मकानों को चिहिन्त कर उन्हें तोडने की कार्यवाही करें, ताकि शहर में किसी भी प्रकार से कोई अप्रिय घटना घटित न हो सकें। ज्ञात हो कि बीते दिनों शहर के फूटाताल क्षेत्र में एक जर्जर ईमारत गिर जाने से कई लोग दब गए थे, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी, जिसके बाद हरकत में आया निगम प्रशासन जर्जर आवासों को चिन्हित कर उन्हें हटाने की कार्यवाही में जुट गया है। 4 जिला आबकारी के दल ने लंबे समय से ग्राम गधेरी में चल रहे अवैध शराब के अड्डे का पर्दाफाश किया है। आबकारी अमले ने अपने कार्रवाई बड़ी मात्रा में तैयार हो चुकी शराब और महुआ लाहन जब्त किया है। 5 जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 (1) के तहत पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन कर जिले भर में सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक कार्यों एवं त्यौहारों के आयोजन पर रोक लगा दी है ।जिला दण्डाधिकारी द्वारा आज जारी संशोधित प्रतिबंधात्मक आदेश में सपष्ट किया गया है कि कोरोना के संक्रमण से लोगों के स्वास्थ की सुरक्षा को देखते हुये जिले में सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति, झांकी एवं ताजिये आदि स्थापित भी नहीं किये जा सकेंगे ।इसी प्रकार धार्मिक आयोजनों के दौरान जुलूस, रैली अथवा शोभायात्रा भी नहीं निकाली जा सकेगी तथा सार्वजनिक स्थानों पर महाआरती, भंडारा, लंगर और प्रसाद वितरण के कार्यक्रम भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगें । 6 कोरोना के कारण शादी-सहित धार्मिक जुलूस एवं अन्य आयोजन टलने के कारण बैंड-बाजे वालों के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई है। शासन-प्रशासन द्वारा कोरोना काल में बैंड वालों को किसी भी प्रकार की सहायता नहीं देने से नाराज बैंड वालों ने आज कलेक्ट्रेट के सामने बैंड बजाते हुए प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। बैंड वालों की मांग है कि बैंड वालों को बैंड बजाने की अनुमति दी जाये साथ ही उनको सहायता राशि भी दी जाये। बैंड व्यापारी संघ के बैनर तले आयाजित इस प्रदर्शन में अध्यक्ष शारदा बैंड, सचिव एवन बैंड, कोषाध्यक्ष विशाल बैंड, मनीष माउती, रमेश कुमार बेन, बबलू बेन आदि उपस्थित थे। 7 जबलपुर के बेदी नगर इलाके में आज तड़के सुबह अचानक ही एक घर में भीषण आग लग गई, आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही पलों में उसने पूरे घरों में रखा समान को जलाकर राख कर दिया,आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट है। जानकारी के मुताबिक गिरिराज बहादुर अपने परिवार के साथ कहीं गए हुए थे तड़के सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर पर आग लग गई है जिसके बाद पूरा परिवार भागता हुआ अपने घर पहुंचा पर तब तक घर पर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया था। कूलर, फ्रिज ,टीवी अन्य कपड़े जेवरात सभी कुछ जलकर खाक हो गए थे। 8 सिहोरा की जीवनदायिनी हिरन नदी में बरसाती पानी से आये उफान के बाद भी खितौला एवं सिहोरा के नगरवासियों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। हालात ऐसे बन गए हैं कि जो नल दिन प्रतिदिन सुबह-शाम आ जाते थे, अब वो 2 दिन से शिफ्ट में आ रहे हैं। इससे नगरवासियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। खितौला वार्ड क्रमांक 16 निवासी अभिषेक चैरसिया ने बताया कि जब से बरसात हो रही है, तब से आज तक पानी मटमैला आ रहा है। मजबूरी में लोग यही पानी पी रहे हैं। स्थानीय लोगों को संक्रमण का खतरा है। खितौला वार्ड क्रमांक 18 निवासी निक्की मिश्रा, मनीष पटैल ने बताया कि मुश्किल से 30 मिनट जलापूर्ति की जा रही है। इससे लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। 9 तेज बारिश के दौरान 20 अगस्त को पनागर स्थित परियट नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा था और उस दौरान एक बाइक सवार पुल के ऊपर से निकला और नदी में बह गया था। एक राहगीर ने डायल 100 से इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने जाँच पड़ताल की लेकिन कुछ नहीं मिला न ही कोई युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुँचा था जिसके कारण घटना को लेकर असमंजस था। सोमवार सुबह नदी में बहे युवक का शव ग्राम बम्हनी के पास नदी से बरामद किया गया। इस संबंध में टीआई आर के सोनी ने बताया कि 20 अगस्त को किसी दुष्यंत कुमार ने डायल 100 को सूचना दी थी कि परियट नदी के पुल के ऊपर पानी का बहाव था और पुल पार करते हुए एक युवक बाइक समेत नदी में बह गया है। 10 सीवर लाइन को लेकर दायर दो मामलों पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सोमवार को कड़ा रुख अपनाया। चीफ जस्टिस अजय कुमार मित्तल और जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने सुनवाई के दौरान मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा- श्इस शहर की तरफ सरकार का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। यदि ऐसा ही चलता रहा तो फिर हमें सख्त आदेश जारी करने पड़ेंगे।्य इन टिप्पणियों के साथ युगलपीठ ने मामलों पर अगली सुनवाई 1 सितंबर को निर्धारित की है। सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान अदालत मित्र के रूप में अधिवक्ता अनूप नायर, याचिकाकर्ता सौरभ शर्मा की ओर से अधिवक्ता आदित्य संघी व राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता आरके वर्मा हाजिर हुए। इसी तरह शहर में गंदगी के कारण फैल रहीं संक्रामक बीमारियों के मामले में युगलपीठ ने सरकार को फोटोग्राफ्स के साथ ताजी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। 11 जबलपुर खाद्य सामग्री की एक्सपायरी डेट और रेट बदलने का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने वाली एक और खबर रांझी के बड़ा पत्थर से सामने आई। रांझी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। आरोपी 80 रुपए की लागत में नकली घी तैयार कर 250 रुपए प्रति किलो की दर से बेचता था। वह घूम-घूम कर किराना दुकानों पर भी घी की सप्लाई करता था। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम के साथ बड़ा पत्थर निवासी विष्णु गुप्ता के घर दबिश दी गई। मौके से लगभग पांच क्विंटल तैयार मिलावटी घी और अन्य सामान जब्त हुआ। कार्रवाई के दौरान खाद्य विभाग की टीम को भी बुलाया गया। खाद्य विभाग ने जब्त नकली घी की सैम्पलिंग ली है, जिसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। 12 पुलिस के लिए नई चुनौती बन चुके साइबर क्राइम पर शिकंजा जिस तेजी से कस रहा है, उसी रफ्तार से ई-नेटवर्किंग से क्राइम करने वालों की गैंग बढ़ रही है। जिले में जनवरी से जुलाई माह तक साइबल सेल के दफ्तार में 300 से अधिक शिकायत पहुंची हैं। नए युग के नए संसाधनों पर सवार क्राइम करने वालों ने भी रुपयों को लूटने के नए-नए रास्ते अख्तियार कर लिए हैं। बैंक में रखा रुपया जरा सी लापरवाही में गुल हो सकता है, वहीं सोशल-नेटवर्किंग के मंच पर जरा सी असावधानी नुकसान का कारण बन रही है। इस वर्ष साइबर सेल के पास ऐसी 125 शिकायतें जुलाई तक पहुंची हैं, जिसमें क्राइम करने वालों ने फेसबुक की आईडी हैक करके रुपयों की मांग की। इसमें अपराध करने वाले बहुत की शातिराना ढंग से आईडी हैक करते हैं। 13 शहर के रानी लक्ष्मी बाई वार्ड के निवासियों ने नगर निगम पहुँचकर अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। वार्ड वासियों का कहना है कि वे लोग मूलभूत समस्या को लेकर परेशान हैं।