MP में कमल नाथ का हवाई दौरा, मंत्री ने कसा तंज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ग्वालियर-चंबल संभाग में आज हवाई दौरे पर है। इस दौरान कमल नाथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुक़सान का मुआयना करने के साथ ही बढ़ प्रभावितों से मुलाक़ात करेंगे। मंत्री ने कसा तंज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे पर मंत्री तुलसी सिलावट ने तंज कसा है. तुलसी सिलावट ने कहा कि जब पूरी सरकार एक-एक गांव घूम ली है, तब आने का क्या औचित्य है. वहीं मंत्री प्रद्युमन सिंह ने कहा है कि जब मुख्यमंत्री थे, तब बाढ़ के दौरान नहीं आए. अगर वाकई बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करना है तो उड़न खटोले से ना आएं. जैसे सीएम गांव-गांव गए हैं, वैसे ही कमलनाथ भी चप्पे-चप्पे जाएं. शिवराज सरकार ने आपदा प्रबंधन को लिखा पत्र मध्य प्रदेश में बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है. ग्वालियर-चंबल अंचल के सभी बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है. जबकि अब दूसरे जिलों में भी बाढ़ का असर बढ़ने लगा है. ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने एनडीआरएफ से अतिरिक्त सहायता मांगी है. ताकि जल्द से जल्द लोगों तक राहत पहुंचाई जा सके. आपदा राहत कोष में 1364.47 करोड़ रुपये ही बचे हैं, इसलिए अब केंद्र सरकार से अतिरिक्त सहायता मांगी गई है. साथ ही ग्वालियर चंबल संभाग के 8 जिलों में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान के मूल्यांकन के लिए केंद्र सरकार टीम भेजने का अनुरोध भी किया है. केंद्रीय टीम बाढ़ का सर्वे कर नुकसान की पूरी जानकारी केंद्र सरकार को दी. जिससे बाढ़ के नुकसान की पूरी जानकारी केंद्र सरकार तक पहुंचे बिजली संबंधी कामों का बहिष्कार स्वास्थ्य, आरटीओ सहित करीब 45 विभागों के कर्मचारियों की हड़ताल के बाद अब बिजलीकर्मी विद्युत सुधार विधेयक 2021 के विरोध में उतर आए हैं। इंदौर में मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को बिजली संबंधी कामों का बहिष्कार कर दिया है। महाकाल मंदिर में फिल्माए जाएंगे OMG-2 के सीन 2012 में आई ‘ओह माय गॉड’ (OMG) फिल्म का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है। इसकी शूटिंग मध्यप्रदेश के उज्जैन में होगी। टीम अनुमति के लिए जल्द ही भोपाल और उज्जैन में आवेदन भी देगी। फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिका में होंगे।