क्षेत्रीय
25-Mar-2023

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त होने के बाद कांग्रेसियों में भारी आक्रोश है इसे लेकर देशभर में जगह-जगह अलग-अलग विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर महिला कांग्रेस से जुड़ी पदाधिकारियों ने मुंह पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन जताया इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बयान देते हुए कहा कि आज जो भी देश में सरकार के खिलाफ या भ्रष्टाचार को उजागर करता है तो उसके खिलाफ षडयंत्र पूर्वक इस तरह की कार्रवाई की जाती है । जो घोर निंदनीय है कांग्रेसियों का कहना है कि अगर राहुल गांधी की सदस्यता को बहाल नहीं किया गया तो फिर देश भर में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा ।


खबरें और भी हैं