क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश में नए साल पर सरकार ने कामकाज के एजेंडे तैयार कर लिए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ 3 जनवरी को उच्च अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। इसमें महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा की जाएगी। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2025 का हमने जो विज़न डॉक्यूमेंट पेश किया हैं उसे हम लागू करने पर बात करेंगे। उन्होंने कहा कि नए साल में भी माफियाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। सरकार गैंगस्टर्स और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।