राष्ट्रीय
06-May-2021

कोरोना से देश में दहशत, बेकाबू हुई लहर देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,12,262 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,10,77,410 हो गई है. वहीं, 3,980 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,30,168 हो गई है. एक्शन में आया केंद्रीय गृह मंत्रालय पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा का दौर जारी है. अब इस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्शन में आया है. गृह मंत्रालय ने एक चार मेंबर्स की टीम को बंगाल भेजा है, जो हिंसा की जांच करेगी. बुधवार को 56 कोरोना मरीजों की मौत उत्तर प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अकेले कानपुर में बुधवार को 56 कोरोना मरीजों की मौत हो गई, जबकि सोमवार को 57 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. आसाराम कोरोना संक्रमित नाबालिग छात्रा से यौन उत्पीड़न मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम कोरोना संक्रमित हो गया है। जोधपुर जेल में सैंपल लिया गया था जो पॉजिटिव आया विधानसभा चुनावों में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि, "बीजेपी को साल 2022 के विधानसभा चुनावों में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. बीजेपी ने कभी लोकतंत्र का सम्मान नहीं किया है.


खबरें और भी हैं