व्यापार
24-Sep-2020

निवेश का अवसर 1 शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ है। आज सेंसेक्स 1100 अंकों से ज्यादा टूटकर बंद हुआ। यह 1114 अंकों की गिरावट के साथ 36553 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले छह दिनों से बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। सेंसेक्स पर 30 में केवल एक शेयर हिन्दुस्तान यूनीलीवर ग्रीन जोन (तेजी के साथ) में बंद हुआ है, बाकी के सभी शेयर रेड जोन में बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा गिरावट इंडसइंड बैंक में दर्ज की गई। 2 सरकार ने घरेलू हवाई यात्रियों के लिए चेक इन बैगेज की सीमा समाप्त कर दी गई है। लॉकडाउन के बाद 25 मई से घरेलू विमान सेवा दोबारा शुरू होने पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने प्रति यात्री सिर्फ एक चेक इन बैगेज और एक हैंडबैगेज की अनुमति दी थी। लेकिन अब इसमें संशोधन कर दिया गया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैगेज की सीमा अब विमानन कंपनी की नीति के अनुरूप होगी। 3 रिलायंस जियो ने जून में भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को कहीं पीछे छोड़ते हुए करीब 45 लाख मोबाइल फोन ग्राहक जोड़े। इसके साथ ही कंपनी के ग्राहकों की कुल संख्या 39.7 करोड़ हो गई है। दूसरी ओर भारती एयरटेल को जून में 11.2 लाख और वोडाफान आइडिया को 48.2 लाख ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा। एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और जियो ने दिसंबर में प्रीपैड टैरिफ में तीन साल में पहली बार 14 से 33 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। 4 यूटीआई म्यूचुअल फंड ने आईपीओ के लिए 552 से 554 रुपए प्रति शेयर का भाव तय किया है। जबकि मझगांव डाक ने 135 से 145 रुपए का भाव तय किया है। दोनों कंपनियों का आईपीओ 29 सितंबर से खुलेगा और एक अक्टूबर को बंद होगा। यूटीआई करीबन तीन हजार करोड़ रुपए इस इश्यू से जुटाएगी जबकि मझगांव डाक 444 करोड़ रुपए जुटाएगा। 5 कंपनी मामलों के मंत्रालय ने नई बैंक्रप्सी फाइलिंग पर लगी रोक की अवधि को और आगे बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि रोक की अवधि को छह महीने और आगे बढ़ाने का प्रस्ताव है। इस महीने की शुरुआत में लगागई गई रोक इसी सप्ताह समाप्त हो रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त और कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्री निर्मला सीतारमण से प्रस्ताव पर मंजूरी का इंतजार है। नई दिवालिया प्रक्रिया पर लगी रोक से कोरोनावायरस महामारी के कारण नकदी संकट से गुजर रही कंपनियों को फिलहाल राहत मिली हुई है। 6 सोना और चांदी के साथ देश के शेयर बाजार में भी गिरावट लगातार जारी है। चार दिनों से इन तीनों में गिरावट है। सोना एमसीएक्स पर अक्टूबर गोल्ड फ्यूचर में आज 45 बीपीएस की गिरावट के साथ 49,293 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। पिछले चार दिनों में यह प्रति दस ग्राम 2,500 रुपए टूट गया है। चांदी भी इसी तरह से 3 प्रतिशत टूटकर 56,710 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। बीएसई सेंसेक्स 39,000 के स्तर से गिरकर अब 37100 पर पहुंच गया है। 7 पेटीएम के एक अधिकारी ने सरकार पर निशाना साधा है। इस अधिकारी के मुताबिक अगर भारतीय कंपनियों को सेकेंडरी बाजार में लिस्टिंग करने के लिए मजबूर करना सजा जैसा कदम होगा। अधिकारी ने कहा कि अगर कंपनियां विदेशी बाजारों में पहले लिस्ट का विकल्प चुनती हैं तो उन्हें भारत में सेकेंडरी लिस्टिंग के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए। 8 यूटीआई म्यूचुअल फंड ने आईपीओ के लिए 552 से 554 रुपए प्रति शेयर का भाव तय किया है। जबकि मझगांव डाक ने 135 से 145 रुपए का भाव तय किया है। दोनों कंपनियों का आईपीओ 29 सितंबर से खुलेगा और एक अक्टूबर को बंद होगा। यूटीआई करीबन तीन हजार करोड़ रुपए इस इश्यू से जुटाएगी जबकि मझगांव डाक 444 करोड़ रुपए जुटाएगा।


खबरें और भी हैं