क्षेत्रीय
09-Nov-2019

अयोध्या विवाद पर फैसलाआने के बाद कलेक्टर एस पी निकले शहर में कलेक्टर ने लोगों से घरों में रहने व इकट्ठा न होने की की अपील की। फैसले के बाद सतर्क पुलिस, प्रशासन ।सुरक्षा हेतु पुलिस बल तैनात , राज्य व जिला की सीमा पर हो रही है वाहनों की चेंकिग । कलेक्टर , पुलिस अधीक्षक बल लेकर निकले क्षेत्र में प्रशासन की सलाह पर बाजार बंद, अफव वाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही , सायबर टीमें कर रही है निगरानी । पुलिस प्रशासन की टीम जगह जगह वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है


खबरें और भी हैं