1. एक्सप्रेस मीडिया जबलपुर के ब्यूरो चीफ हर दिल अजीज जनाब जहीर अंसारी का शुक्रवार देर शाम हृदय गति रूक जाने से निधन हो गया। जैसे ही उनके निधन की खबर फैली जबलपुर के पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। मरमहूम जहीर अंसारी को आज दोपहर मंडी मदार टेकरी में सुपुर्द ए खाक किया गया। उनके जनाजे में ईएमएस के डायरेक्टर सनत जैन सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। ईएमएस परिवार ने मरहूम जहीर अंसारी की मगफिरत की दुआ अल्लाह से करता है। 2. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने स्मार्ट सिटी द्वारा घण्टाघर के समीप बनाये जा रहे कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने कन्वेंशन सेंटर के निर्माण कार्य में गति लाने के निर्देश देते हुये यहाँ सोलर पैनल लगाने का सुझाव अधिकारियों को दिया है । कन्वेंशन सेंटर के पहले कलेक्टर ने भटौली में निर्माणाधीन ओपन एयर थियेटर का निरीक्षण भी किया । नगर निगम आयुक्त अनूप कुमार सिंह, स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक एवं एसडीएम मणीन्द्र सिंह भी कलेक्टर के साथ निरीक्षण के दौरान मौजूद थे । 3. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने 16 अक्टूबर की ब्रीफिंग में कोरोना सबंधी अपडेट देते हुये आज से प्रारम्भ हुये त्यौहारों के दौरान लोगों से और ज्यादा सतर्कता बरतने की अपील की है । उन्होंने कहा कि यदि इस समय लापरवाही बरती गई तो कोरोना का कम हो रहा संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ सकता है । कलेक्टर ने त्यौहारों के दौरान लोगों से मास्क लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने का प्रण लेने का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि यदि हम यह कर सके तो जबलपुर कोरोना से पूरी तरह मुक्त भी हो सकता है । 4. जबलपुर के मोतीलाल नेहरू वार्ड में सफाई व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपना आंदोलन तेज कर दिया है।पार्टी के नजीर खान और कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और प्रशासन को ज्ञापन देकर वार्ड में चरमराई सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की। उनका कहना था कि उनके द्वारा नगर निगम में इस मांग को लेकर प्रदर्शन किए गए लेकिन कोई नतीजा नही निकला। 5. यूनिवर्सिटी में आई यू एम एस सिस्टम लागू करने के विरोध में ए बी व्ही पी छात्र संगठन ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। गौरतलब ैहै कि प्रदेश की सारी यूनिवर्सिटी को एक करने की चल रही कवायद। एबीवीपी का आरोप हे कि इससे डेटा चोरी होगा और छात्र-छात्राओं को डिग्री मार्कसीट मिलने में होंगी दिक्कतें। 6 नवरात्र में मां शारदा देवी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्घालु पहुंचते हैं। इसलिए रेलवे द्वारा लगभग सभी ट्रेनों को अस्थाई रूप से रोका जाता है। शनिवार से नवरात्र शुरू हो गया है। इसलिए मैहर स्टेशन पर 23 ट्रेनों को अस्थाई रूप से दो मिनट के लिए रोका जाएगा। मैहर स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने सभी इंतजाम कर लिए हैं। जानकारी के मुताबिक जबलपुर से सतना की ओर जाने वाली 11 और सतना से जबलपुर की ओर आने वाली 12 ट्रेनों को मैहर स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है। 7 हाईकोर्ट ने रेत नीति को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर राज्य सरकार को जवाब पेश करने के लिए समय दे दिया है।कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव और जस्टिस राजीव कुमार दुबे की युगलपीठ ने मामले की अगली सुनवाई सात दिसंबर को निर्धारित की है।नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच एवं अन्य की ओर से अलग-अलग याचिकाएं दायर कर सरकार की रेत नीति-2019 को चुनौती दी गई है। याचिका में कहा गया है कि सरकार ने नर्मदा नदी से रेत खनन पर पाबंदी लगाई है, लेकिन प्रदेश की अन्य नदियों में रेत खनन की अनुमति दे दी है। 8 पड़ोसी जिले सिवनी के छपारा में सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरे युवक को बचा लिया गया। घटना छपारा वैनगंगा नदी के पास शनिवार सुबह की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वही डूबे युवक के शव की तलाश की जा रही है। दोपहर तक सिवनी से पहुंची रेस्क्यू टीम को युवक का शव नही मिल पाया था। 9 जबलपुर स्थित घमापुर क्षेत्र में रहने वाली महिला रेखा रैकवार ने बैंक से लोन दिलाने के नाम पर क्षेत्रीय लोगों से लाखों रुपए हड़प लिए. लम्बे समय तक लोन की रकम नही मिलने पर लोगों ने थाना में शिकायत की, जिसपर पुलिस ने रेखा रैकवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है 10 जबलपुर स्थित गढ़ा क्षेत्र में सोनू उर्फ गणेश सिंगरहा पर उस वक्त दो बदमाशों ने हमला कर दिया, जब सोनू अपने घर के आंगन में टहल रहा था, चाकू के हमले में सोनू के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर सोनू की हालत चिंताजनक बनी हुई है. 11 जबलपुर में केन्द्रीय कर्मचारियों के उपचार के लिय चयनित शैल्बी अस्पताल की सीजीएचएस मान्यता रद्द कर दी गई है. जानकारी के अनुसार केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना हेडक्वार्टर दिल्ली के निर्देश पर अपर निदेशक डॉ रावत ने कार्यवाही करते हुये विजय नगर स्थित शैल्बी हॉस्पिटल सीजीएचएस मान्यता को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया हैह