मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल को पत्र लिखा है उन्होंने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में 100 करोड रुपए की घोटाले की जांच की मांग की है । उन्होंने बिंदु बार जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में वेयरहाउस में रखे गेहूं मैं 100 करोड रुपए घोटाले का जिक्र किया है उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी लोगों के वेयरहाउस में पिछले कई वर्षों से गेहूं रखा है और इनका किराया इन्हें लगातार मिल रहा है 66 हजार टन गेहूं में से 26000 टन गेहूं पीडीएस के माध्यम से गरीबों को वितरित कर दिया गया है लेकिन बचा हुआ 40000 टन गेहूं अभी भी वेयरहाउस में पड़ा है जिसमें घुन लग गया है । इस गेहूं को समय पर नहीं उठाया गया जिसके कारण यह खराब हो गया है इतना ही नहीं इसे उठाने के लिए अनिल चौहान नाम के एक शख्स को किराया देकर इसका परिवहन औबेदुल्लागंज और रायसेन में कराया गया है और इसके बाद में अनिल चौहान नाम के व्यक्ति को जो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रिश्तेदार है उसे करोड़ों रुपए का भुगतान किया गया है ।