क्षेत्रीय
07-Dec-2022

बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जंबूरी मैदान में नवनिर्वाचित सरपंचों के सम्मेलन को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने प्रदेश भर की ग्राम पंचायतों के सरपंचों को बड़ी सौगात दी । उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच से सरपंचों के मानदेय 1750 से बढ़ाकर 4250 रुपए करने की घोषणा की । इसके साथ ही सीएम ने ग्राम पंचायतों में कपिलधारा योजना को दोबारा शुरू करने मुख्यमंत्री सुदृढ़ीकरण सूचना के अंतर्गत खेतों की सड़क निर्माण कार्य करने ग्राम पंचायतों में प्रशासकीय स्वीकृति 15 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए करने ग्राम पंचायतों का मास्टर प्लान बनाने और ग्राम पंचायतों में तैनात रोजगार सहायकों के भी ट्रांसफर करने जैसी बड़ी घोषणाएं की । इन घोषणाओं को सुनते ही पंडाल में बैठे सरपंचों ने ताली बजाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अभिवादन किया । ग्राम पंचायतों से आए सरपंचों ने ईएमएस टीवी से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गई घोषणाओं पर आभार व्यक्त किया ।


खबरें और भी हैं