राष्ट्रीय
02-Jun-2020

1 देश में अब हर रोज 8 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 8 हजार 171 नए मामले सामने आए हैं और इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर 204 लोगों की मौत हो गई. 2 भारत ने कोरोनावायरस संक्रमण के मामले में जर्मनी के बाद फ्रांस को भी पीछे छोड़ दिया है. देश में अप्रैल में 100 टेस्ट में 3 मरीज मिल रहे थे, अब सात मिल रहे हैं. जिस गति से संक्रमण बढ़ा उस गति से टेस्ट नहीं बढ़े हैं. 3 केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोरोना से मृत्यु दर गिरकर 2.83ः रह गई है. जबकि मरीजों की ठीक होने की दर बढ़कर 48.19ः हो गई है. 4 विशेषज्ञों का कहना है कि देश में कोरोनावायरस का सामुदायिक संक्रमण फैलने की पुष्टि हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इस स्तर पर कोविड-19 को खत्म करना अवास्तविक लगता है. 5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार देश के सामने श्आत्मनिर्भर भारतश् का खाका पेश किया. सीआईआई की 125वीं सालगिरह पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत को फिर से तेज विकास के पथ पर लाने के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए 5 चीजें बहुत जरूरी हैं. 6 देश भर में लॉकडाउन के पांचवे चरण में सरकार ने पाबंदियों को धीरे-धीरे हटाने का ऐलान किया था. लेकिन दिल्ली में लॉकडाउन 5 यानी अनलॉक 1 के दौरान कामकाजी लोगों की दिक्कतें बढ़ गईं. 7 जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है. पुलवामा में त्राल के सैमोह इलाके में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ अभी भी चल रही है. 8 सीबीआई मुख्यालय में तैनात दो अधिकारियों में कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आए हैं. सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जांच एजेंसी में पहली बार संक्रमण का मामला सामने आया है. 9 अमेरिका में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. वाशिंगटन, लॉस एंजेलिस समेत देश के कई बड़े शहरों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे हैं और विरोध प्रदर्शन जारी है. 10 चीनी वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस को रोकने में 99ः कारागार वैक्सीन बनाने का दावा किया है. इसके 10 करोड़ डोज बन रहे हैं.


खबरें और भी हैं