क्षेत्रीय
कटनी पुलिस अधीक्षक ने बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा और एएसआई राजेश बागरी पर लाइन अटैच करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी है। बड़वारा निवासी सुखीलाल चौधरी के घर बीती 23 मार्च को लाखो की चोरी हुई थी। जिस पर बड़वारा पुलिस ने उचित कार्यवाही नही की बल्कि आवेदक को ही आरोपी बताने बताते हुए मामला वापस लेने का दबाव बनाने लगे थे। जिससे नाराज दंपत्ति ने सल्फास का खाकर आत्मघाती कदम उठाया था। जहरीली वस्तु का सेवन करने से महिला पगुनिया चौधरी की मौत तो पति सुखी लाल की हालत गंभीर बताई जा रही थी।