कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भगवान सहस्त्रबाहु के ऊपर की गई टिप्पणी पर अब फंसते नजर आ रहे हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सहस्त्रबाहु जी को अत्याचारी और महिलाओं के साथ बलात्कार करने वाला कहा था जिसके बाद उनको पूजने वाला ताम्रकार समाज खासा नाराज है कोतवाली थाने पहुंची ताम्रकार समाज की महिलाओं ने अपना आक्रोश जताया और पंडित धीरेद्र कृष्ण शास्त्री पर f.i.r. करने की मांग को लेकर कोतवाली थाने पहुंच कर कोतवाली सीएसपी प्रभात शुक्ला को ज्ञापन दिया पदाधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से पंडित धीरेद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा हमारे लिए पूजनीय सहस्त्रबाहु जी के लिए अपशब्द कहे हैं वह किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं होंगे इसलिए जबलपुर का ताम्रकार समाज चाहता है कि वह अपने दिए गए बयान पर माफी मांगे वही इन लोगों ने f.i.r. करने की मांग की जिस पर पुलिस ने उनसे आवेदन लेकर बयान की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जबलपुर कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस के मेनिफेस्टो मैं कांग्रेस द्वारा बजरंग दल को बैन किए जाने के बाद पूरे देश में बजरंग दल द्वारा कांग्रेस का विरोध किया जा रहा है जबलपुर में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बलदेव बाग स्थित कांग्रेस कार्यालय में पहुंचकर विरोध व्यक्त व्यक्त किया लेकिन यहां पर देखते ही देखते बजरंग दल कार्यकर्ता उग्र हो गए और कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ कर डाली.. जिसके बाद कांग्रेस भी एक्शन मोड में आई और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस में एफ आई आर दर्ज कराई इसके बाद पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर बजरंग दल के सुमित ठाकुर सत्यम रैकवार राहुल बघेल तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है.. इन तीनों बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा और अन्य के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है. शहर में लगातार हो रही बेमौसम बारिश के चलते जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है वही व्यौहार बाग नेहरू नगर में एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया जिसमें कमरे में सो रहे तीनों बेटे सहित मां भी मलबे में दब गई। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने किसी तरह कड़ी मशक्कत के बाद चारों को बाहर निकाला जिसमें वृद्ध महिला को सिर पर गंभीर चोट आई है वही महिला के तीनो बेटो को भी अंदरूनी शारीरिक चोट पहुंचने से उन्हें विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया जहां ईलाज के बाद वापस घर भेज दिया । वही जानकारी देते हुए अनुजा श्रीवास्तव ने बताया कि सभी रात में सो रहे थे अचानक मकान की छत हम लोगों के ऊपर गिर गई जिससे सभी मलबे में दब गए किसी तरह पड़ोसियों ने हमें बाहर निकाला जबलपुर के गोहलपुर में सूने घर का ताला तोड़ चोरों ने करीब 30 हजार रुपए की नकदी सहित लाखों रुपए के जेवर लेकर फरार हो गए। दरअसल घटना बुधवार देर रात त्रिमूर्ति नगर की है। जहां एक परिवार पड़ोस में रात 11 बजे गमी में सोने के लिए गया हुआ था। वहीं जब परिवार आज सुबह वापस घर लौटा तब घर के ताले टूटे हुए थे। घर का ताला टूटा देख परिवार के लोग घबरा गए। जब परिवार के लोगों ने घर के अलमारी को चेक किया। तब अलमारी का भी ताला टूटा हुआ था जिसमें रखी नगदी करीब 30 हजार की नकदी सहित 2 तोले का सोने का हार और चांदी के जेवर गायब थे। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कैदी पर दो युवकों ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। हालांकि चाकू कैदी के पैरों में लगी। दोनों आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। घटना के दौरान बंदी के पास जेल प्रहरी भी मौजूद था। इस घटना के दौरान मेडिकल में भगदड़ की स्थिति मच गयी तो वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे है। अब पुलिस दोनों आरोपियों को दबोचने जगह जगह दबिश दे रही है। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लकी पटैल निवासी कछपुरा थाना लार्डगंज जेल में बंद था। जिसके इलाज हेतु मेडिकल में भर्ती किया गया था आज जब जेल प्रहरी इलाजरत बंदी के पास था उसी दरमियान दो युवक मिलने के बहाने लकी के पास पहुंचे और चाकू निकालकर वार करने लगे जबलपुर में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा में शातिर अपराधियों सहित नशे का व्यापार करने वाले भी पुलिस की पकड़ में आ रहे हैं ऐसा ही मामला आज फिर उस समय देखने को मिला जब माढोताल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कठौंदा प्लांट के पास एक अधेड़ गांजा बेच रहा है मौके पर पहुंची पुलिस ने मुखबिर के बताए हुए हुलिए के आधार पर जब तस्कर को बुलाया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दबोच लिया। पुलिस ने जब उसके थैले की तलाशी ली तो उसमें लगभग 1 किलो 948 ग्राम गांजा रखा हुआ मिला। तस्कर ने अपना नाम मनी चौबे बताया पुलिस ने जब उसका रिकॉर्ड खंगाला तो पूर्व में भी वह अवैध शराब के कारोबार में पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।