क्षेत्रीय
अंतर्राष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन जूनियर चैंबर इंटरनेशनल ने राजधानी भोपाल के ब्लाइंड स्कूल में दिव्यांग बच्चों के साथ दीपावली उत्सव के तहत जॉय ऑफ गिविंग प्रोग्राम का आयोजन किया । जेसीआरटीअध्यक्ष पूनम मंत्री ने ईएमएसटीवी को बताय कि उन्होने इस बार दिपावली उत्सव स्पेशल बच्चों के साथ मनाया है । उन्होने कहा कि इन बच्चों के साथ दीपावली मनाकर उन्हे खुशी महसूस हुई है। जेसीआई अध्यक्ष योगेश भूतड़ा ने बताया कि जेसीआई ने एक साल के लिए इस स्कूल को गोद लिया है। इसके अंतर्गत आज बच्चों को ठंड को देखते हुए गर्म कपड़े वितरत किए गए ।